10.5 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeराजनीतिश्वेत पत्र पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- हमारे लिए देश पहले,...

श्वेत पत्र पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- हमारे लिए देश पहले, UPA के लिए फैमिली फर्स्ट

Published on

नई दिल्ली,

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पेश किए गए श्वेत पत्र पर चर्चा हुई. सीतारमण ने ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र’ पर चर्चा के दौरान कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था पर सही जानकारी के लिए श्‍वेत पत्र लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि यह सदन भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत के लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव पर श्वेत पत्र पर विचार करेगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले आता है. यही वजह है कि हमारे बीते दस साल में देश की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत हुई कि आज ये विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है. सीतारमण ने कहा कि यूपीए ने फैमिली फर्स्ट नीति रखकर अर्थव्यवस्था को बदहाल कर डाला. उनके लिए फैमिली फर्स्ट है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने देश को सबसे पहले रखा. हमने सही नीयत के साथ काम किया. नीयत और नियम सही हो तो परिणाम अच्‍छे आते हैं. यही वजह है कि आज देश की आर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, कोल स्कैम, एनपीए, कोल ब्लॉक एलोकेशन जैसे मुद्दों के जरिए यूपीए सरकार पर निशाना साधा. यूपीए ने कोयले को राख बना दिया था लेकिन मोदी सरकार ने अपने तप से कोयले को हीरा बना दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में भारतीय अर्थव्यवस्था पर 59 पेज का श्वेत पत्र पेश किया था.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को सरकार की ओर से लाए गए श्वेत पत्र को ‘राजनीतिक घोषणा पत्र’ बताया. कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “मुझे ये श्वेत पत्र हास्यास्पद लगता है. मनमोहन सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाकर मौजूदा भाजपा सरकार सारा श्रेय ले रही है. चंद्रयान तक को मनमोहन सरकार ने मंजूरी दी थी. खाद्य सुरक्षा बिल मनमोहन सिंह ने पास किया था.

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...