9.6 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeराष्ट्रीयएल्विश यादव को मनी लॉन्ड्रिंग में ED ने भेजा नोटिस, 23 जुलाई...

एल्विश यादव को मनी लॉन्ड्रिंग में ED ने भेजा नोटिस, 23 जुलाई तक लखनऊ में पेश होने का दिया आदेश

Published on

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर एक गाज गिरी है। उन्हें प्रवर्तन निदेशायल ने उन्हें नोटिस भेजा है और पेश होने के लिए आदेश दिया है। एल्विश को ये नोटिस सांप के जहर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिया गया है। हालांकि एल्विश इन दिनों भारत में नहीं हैं। वह विदेश यात्रा पर हैं। लेकिन ईडी ने उन्हें फौरन जांच में शामिल होने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव को 23 जुलाई को विदेश से लौटकर फौरन पेश होने का आदेश दिया है। मंगलवार, 9 जुलाई को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि ED की लखनऊ इकाई ने 23 जुलाई को एल्विश यादव को तलब किया है, क्योंकि उन्होंने 8 जुलाई को अपने विदेश दौरे का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी। अधिकारी ने कहा कि यादव को छूट दी गई है और बाद में पेश होने की अनुमति दी गई है।

एल्विश यादव के दोस्त से 7 घंटे पूछताछ
उन्होंने बताया कि एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से सोमवार 8 जुलाई को ईडी ने लखनऊ ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ की थी। उनसे उनके एक फेमस गाने में सांप के इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की गई थी। इसके अलावा, एल्विश के दूसरे साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी इश मामले में पहले पूछताछ की जा चुकी है।

एल्विश यादव के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट
6 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद एल्विश यादव और सात अन्य लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (वाइल्डलाइफ एक्ट) के तहत 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें बताया गयाथा कि कैसे सांपों की तस्करी की गई और कैसे पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इस मामले पर एल्विश ने खुद को बेगुनाह बताया था और दावों को फर्जी बताया था।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

संसद सत्र के बाद विपक्षी नेताओं से मिले पीएम मोदीस्पीकर बिड़ला, मल्लिकार्जुन खड़गे व सोनिया गांधी भी रहीं मौजूद

नई दिल्ली।संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी...

नेवल गन देश की सुरक्षा में निभाएगी निर्णायक भूमिका – रंजन कुमार—बीएचईएल ने डिस्पैच की 50वीं एसआरजीएम नेवल गन

हरिद्वार |बीएचईएल हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते...

PESEB द्वारा एनएमडीसी में निदेशक (कार्मिक) पद हेतु चयन बैठक 23 दिसंबर को

नई दिल्ली। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत लोक उपक्रम चयन...