19.1 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराष्ट्रीयएल्विश यादव को मनी लॉन्ड्रिंग में ED ने भेजा नोटिस, 23 जुलाई...

एल्विश यादव को मनी लॉन्ड्रिंग में ED ने भेजा नोटिस, 23 जुलाई तक लखनऊ में पेश होने का दिया आदेश

Published on

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर एक गाज गिरी है। उन्हें प्रवर्तन निदेशायल ने उन्हें नोटिस भेजा है और पेश होने के लिए आदेश दिया है। एल्विश को ये नोटिस सांप के जहर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिया गया है। हालांकि एल्विश इन दिनों भारत में नहीं हैं। वह विदेश यात्रा पर हैं। लेकिन ईडी ने उन्हें फौरन जांच में शामिल होने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव को 23 जुलाई को विदेश से लौटकर फौरन पेश होने का आदेश दिया है। मंगलवार, 9 जुलाई को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि ED की लखनऊ इकाई ने 23 जुलाई को एल्विश यादव को तलब किया है, क्योंकि उन्होंने 8 जुलाई को अपने विदेश दौरे का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी। अधिकारी ने कहा कि यादव को छूट दी गई है और बाद में पेश होने की अनुमति दी गई है।

एल्विश यादव के दोस्त से 7 घंटे पूछताछ
उन्होंने बताया कि एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से सोमवार 8 जुलाई को ईडी ने लखनऊ ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ की थी। उनसे उनके एक फेमस गाने में सांप के इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की गई थी। इसके अलावा, एल्विश के दूसरे साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी इश मामले में पहले पूछताछ की जा चुकी है।

एल्विश यादव के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट
6 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद एल्विश यादव और सात अन्य लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (वाइल्डलाइफ एक्ट) के तहत 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें बताया गयाथा कि कैसे सांपों की तस्करी की गई और कैसे पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इस मामले पर एल्विश ने खुद को बेगुनाह बताया था और दावों को फर्जी बताया था।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...

ELI : युवाओं के लिए बड़ी खबर मोदी सरकार की नई रोजगार योजना से 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य

ELI : बेरोजगारी से जूझ रहे देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है!...