2.3 C
London
Saturday, January 10, 2026
Homeभोपालमध्य प्रदेश: महिला और दो बच्चों की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर...

मध्य प्रदेश: महिला और दो बच्चों की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली पति की लाश

Published on

सतना ,

मध्य प्रदेश के सतना शहर में बुधवार को एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाए गए, जबकि उसके पति का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला और बच्चों की हत्या की गई है. इन मौतों के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस हर संभावित एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. महिला और उसके बच्चों के शव उनके किराए के घर में पाए गए हैं, जबकि उसका पति नजीराबाद में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया.

एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश चौधरी (35), उनकी पत्नी संगीता (32) और उनके 6 और 8 साल के दो बेटों के रूप में हुई है. सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इन मौतों के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि इसी साल मार्च में सतना जिले में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. एक पारिवारिक समारोह में म्यूजिक बंद करने और नाचने से रोकने पर एक व्यक्ति ने अपने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. कोठी थाना क्षेत्र के मौहार गांव में हुई हत्या की इस वारदात में पुलिस ने आरोपी राजकुमार कोल (30) को गिरफ्तार कर लिया था.

कोठी थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया था कि राजकुमार कोल के भाई राकेश (35) ने अपने घर पर एक समारोह आयोजित किया था, जिसके दौरान साउंड सिस्टम पर म्यूजिक बजाया जा रहा था. इस दौरान राकेश ने आकर साउंड बंद करा दिया. इससे आगबबूला होकर राजकुमार ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई

Latest articles

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...

स्वास्थ्य सेवा में संसाधनों की नहीं होगी कमी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवेदना से जुड़ा क्षेत्र...

गंभीर मरीजों को राहत एम्स भोपाल में हेलीपैड और एयर एंबुलेंस सेवा

भोपाल ।एम्स भोपाल में जल्द ही हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों...

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दो छात्राओं और एक युवक से लाखों की ठगी

भोपाल।ऑनलाइन निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों द्वारा लोगों को शिकार बनाने...

More like this

गंभीर मरीजों को राहत एम्स भोपाल में हेलीपैड और एयर एंबुलेंस सेवा

भोपाल ।एम्स भोपाल में जल्द ही हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों...

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दो छात्राओं और एक युवक से लाखों की ठगी

भोपाल।ऑनलाइन निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों द्वारा लोगों को शिकार बनाने...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में होगा भक्तों का श्रमदान

भोपाल ।मकर संक्रांति पर्व से पूर्व जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर,...