भोपाल ।
एम्स भोपाल में जल्द ही हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही एम्स भोपाल देश का दूसरा ऐसा बड़ा ट्रॉमा सेंटर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस संबंध में सांसद आलोक शर्मा ने केंद्र की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी को एम्स भोपाल के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सौंपे हैं। सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि एम्स भोपाल में हेलीपैड बनने से दूर-दराज और गंभीर मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। एयर एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों को कम समय में एम्स लाया जा सकेगा, जिससे आपातकालीन उपचार में बड़ी मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर विस्तृत प्लान सौंपा गया है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधाओं का विस्तार, कैंसर रोगियों के लिए 200 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और 20 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर का निर्माण भी प्रस्तावित है।एम्स भोपाल में प्रस्तावित लेवल-1 ट्रॉमा सेंटर के निर्माण पर लगभग 437 करोड़ रुपये तथा आधुनिक उपकरणों पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है। प्रस्तावों पर चर्चा के बाद इन्हें मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।सांसद ने बताया कि पूर्व में भी एम्स भोपाल में हेलीपैड निर्माण की योजना तैयार की गई थी, जिसे अब मूर्त रूप देने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। एम्स में हेलीपैड बनने से आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।
