नई दिल्ली,
दुनियाभर में विंडोज पर काम करने वाले तमाम आईटी सिस्टम्स, कंप्यूटर और लैपटॉप शुक्रवार को अचानक बंद पड़ गए हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों सहित दुनिया भर के कई देश इसकी वजह से प्रभावित हुए हैं. इसके चलते अधिकांश विमान कंपनियों, बैंक, स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी रेल सेवाएं और मीडिया हाउस का कामकाज ठप पड़ गया है. इसके पीछे की वजह कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज की तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है.
स्काई न्यूज हुआ बंद
ब्रिटेन का प्रमुख समाचार चैनल स्काई न्यूज़ भी इस वजह से प्रभावित हुआ है और बंद हो गया है. ब्रॉडकास्टर के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रोड्स ने एक्स पर कहा, “स्काई न्यूज़ आज सुबह लाइव टीवी प्रसारित नहीं कर पाया है, फिलहाल हम दर्शकों से इस व्यवधान के लिए क्षमा चाहते हैं.”एक वैश्विक तकनीकी गड़बड़ी ने स्पेनिश हवाई अड्डों, ब्रिटिश रेल सेवाओं, एक तुर्की एयरलाइन और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और बैंकों सहित विभिन्न देशों में परिचालन को प्रभावित किया है.
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
ऑस्ट्रेलिया में इस वजह से बैंक, दूरसंचार, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा कॉर्डिनेटर ने कहा, “आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों और सेवाओं को प्रभावित करने वाली बड़ी तकनीकी खराबी आई है. देश के राष्ट्रीय प्रसारक, यहां के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एक प्रमुख दूरसंचार कंपनी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज की है.” ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में सिडनी एयरपोर्ट पर बड़ी कतारें दिखाई दे रही थीं. इस बीच आस्ट्रेलिया की सरकार ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है.
अमेरिका के कई हिस्सों में आपातकालीन 911 सेवाएं बाधित हो गई है और इस खराबी के कारण नॉन- इमरजेंसी कॉल सेंटर भी काम नहीं कर रहे हैं.समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेसको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एपी ने कहा,, “एसोसिएटेड प्रेस वर्तमान में एक रुक-रुक कर सेवा व्यवधान का सामना कर रहा है जिसे न्यूज को प्रसारित करने में दिक्कत हो रही है.”