भेल भोपाल।
भेल क्षेत्र के भवानीधाम फेस—2 स्थित बडे पार्क में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। भवानी ग्रुप भक्त मंडल, मीनाल रेसीडेंसी भक्त मंडल, सोनागिरी भक्त मंडल के तत्वावधन में हो रहे ज्ञान यज्ञ के लिए मंगलवार 5 नवंबर को सुबह 10 बजे खेडापति हुनमान मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी। कथा वाचक पंडित कैलाशचंद तेहरिया कथा का वाचन करेंगे।