यूक्रेन की नई उम्मीद बनीं वैम्पायर और पैट्रियट मिसाइलें, रूस का बन सकती हैं काल

कीव

यूक्रेन ने इसी सप्ताह रूस के खिलाफ पहली बार लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइल ATACMS से हमला किया था। इसके बाद अब रिपोर्ट है कि ब्रिटेन निर्मित शैडो स्टॉर्म मिसाइल का भी इस्तेमाल रूस क्षेत्र पर हमला करने में किया है। अमेरिका और ब्रिटेन की मिसाइलों के इस्तेमाल के बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने पश्चिमी सहयोगियों से उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें रूस के खिलाफ ज्यादा शक्तिशाली हथियारों से हमला करने की अनुमति दी जाए, जिससे युद्ध का रुख मोड़ा जा सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसी सप्ताह यूक्रेन को ATACMS मिसाइल से हमला करने की अनुमति दी है, जो 305 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकती है। अमेरिका के इस फैसले ने दूसरों को भी प्रेरित किया है। ब्रिटेन ने एंटी-पर्सनल लैंड माइंस के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी, जो घातक विस्फोट को जन्म देती है।

जेलेंस्की की बढ़ी उम्मीद
रूस के खिलाफ ब्रिटेन से मिली स्टॉर्म शैडो मिसाइलों के इस्तेमाल की भी खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मिसाइल के टुकड़े रूस के कुर्स्क क्षेत्र में पाए गए थे। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कुछ दिन पहले ही स्टॉर्म शैडो के लिए अनुमति देने का संकेत किया था। हालांकि, औपचारिक रूप से भी ब्रिटेन ने इसकी घोषणा नहीं की है। इस बीच यूक्रेन को उम्मीद है कि अमेरिका और उसके सहयोगी दूसरे घातक हथियारों के इस्तेमाल भी अनुमति देंगे। आइए देखते हैं यूक्रेन को किन हथियारों की मंजूरी मिल सकती है।

टॉरस मिसाइल
जर्मन निर्मित यह लंबी दूरी की मिसाइल खास तौर पर शक्तिशाली है। इसकी रेंज 500 किमी है और यह अमेरिकी एटीएसीएमएस और ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो दोनों से ज्यादा है। हालांकि, जर्मनी ने यूक्रेन को ये रॉकेट भेजने से इनकार कर दिया है। लेकिन बदले हुए माहौल में जर्मनी इसे यूक्रेन को देने के लिए प्रेरित हो सकता है।

वैम्पायर मिसाइलें
यूरोप में निर्मित यह हथियार एक छोटी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है। RAND की रिपोर्ट के अनुसार, ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से महत्वपूर्ण इमारतों की रक्षा कर सकते हैं। यह मिसाइल 1000 किलोमीटर की रेंज तक निशाना बना सकती है। यूक्रेन ने पहले भी रूसी शहर बेलग्रेड पर हमला करने के लिए वैम्पायर रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया है।

पैट्रियट मिसाइल
अमेरिकी निर्मित हथियार वायु रक्षा अवरोधक हैं। यूक्रेन इनका इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और लड़ाकू विमानों का मुकाबला करने के लिए कर सकता है। ये प्रणाली सभी ऊंचाई और सभी मौसम में काम करने में सक्षम है। इन मिसाइलों का इस्तेमाल पोलैंड, स्वीडन और रोमानिया जैसे कुछ यूरोपीय देश पहले से ही कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने कथित तौर पर मई 2023 में एक रूसी जेट और अन्य विमानों को मार गिराने के लिए पैट्रियट सिस्टम का इस्तेमाल किया था।

SAMP/T रक्षा प्रणाली
यूरोपीय निर्मित यह वायु रक्षा प्रणाली एस्टर मिसाइलों का उपयोग करती है। यह महाद्वीप की घरेलू बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है। SAMP/T को मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलों से सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो युद्ध के तीव्र होने के साथ ही महत्वपूर्ण हो सकती हैं।

GMLRS मिसाइलें
ये अमेरिकी निर्मित हथियार सटीक स्ट्राइक मिसाइल हैं। यह यूक्रेन के सैन्य बलों को उनके हमलों में अधिक सटीकता दे सकते हैं। यह प्रणाली प्रति लॉन्च पॉड छह रॉकेट रख सकती है।

About bheldn

Check Also

इजरायली पीएम नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

नई दिल्ली, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों …