प्लास्टिक मुक्त बनाने सम्पदा भवन प्रांगण से सफाई अभियान का शुभारंभ

भेल, भोपाल।

भेल लोकपरिसर को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर प्रशासन विभाग द्वारा सम्पदा भवन प्रांगण से सफाई अभियान प्रारंभ किया गया एवम फैक्ट्री के द्वार क्र 4 तक सफाई की गई। यह सफाई अभियान अपर महाप्रबंधक नगर प्रशासन के मार्गदर्शन में एवं उप महाप्रबंधक व सम्पदा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया।

About bheldn

Check Also

दत्त जयंती उत्सव का उत्सव मनाया

भेल, भोपाल। अर्जुन नगर (1250) स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर– श्री शंकराचार्य मंदिर प्रांगण मे …