सीहोर।
विगत दिवस होटल क्रिसेंट सीहोर में सेठ स्व.श्री गेंदालाल राय की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय कवि संगम,अखिल भारतीय साहित्य परिषद,एवं जन सहयोग सेवा समिति के संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश राय ने की। कथा वाचक संत मोहितराम जी पाठक की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि सुपरिचि कवि श्रीपाल शर्मा दिल्ली,सुरेश सोनपुरे “अजनबी” भोपाल, अशोक व्यास भोपाल, गीतेश्वर बाबू “घायल” आष्टा,लखमीचंद चौधरी कुरावार,डॉ राजकुमार मालवीय, सारस्वत अतिथि गीतकार हरिओम शर्मा “दाऊ”,तुलसीराम सेन “काका”, ब्रजमोहन सोनी,मुकेश जायसवाल,लक्ष्मण चौकसे,हीरालाल जायसवाल, अखिलेश राय ने मां सरस्वती की तस्वीर एवं स्व. श्री गेंदालाल की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लक्ष्मण चौकसे ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया। बाबू मोशाय इच्छावर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डॉ विजयेंद्र जायसवाल ने शानदार रोचक, संचालन कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस कवि सम्मेलन में दिल्ली,भोपाल,इंदौर, आष्टा,सीहोर, इटारसी, इच्छावर, कुरावर, पचोर, बेरछा, शाजापुर आदि शहरों से रचनाकार आए थे। भोपाल से सुरेश सोनपुरे”अजनबी”,अशोक व्यास, डॉ गिरीश दुबे “बेधड़क”,सविता बांगड़,कमलेश “नूर” सम्मिलित थे। राकेश राय ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।