17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यसपा सांसद धर्मेंद्र यादव और बिसौली विधायक आशुतोष के खिलाफ कोर्ट से...

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और बिसौली विधायक आशुतोष के खिलाफ कोर्ट से नोटिस जारी

Published on

बदायूं:

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के पूर्व और आजमगढ़ से मौजूदा सपा सासंद धर्मेंद्र यादव और बिसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशुतोष मौर्य समेत अन्य के प्रकरण में न्यायालय में दाखिल अपील स्वीकार की गई है। सभी को अदालत में पेश होकर अपना अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है। दोनों मामलों में सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट पूनम सिंह के कोर्ट में होगी। समाजवादी पार्टी के सासंद धर्मेंद्र यादव के मामले में 4 जनवरी और विधायक आशुतोष मौर्य अन्य के प्रकरण में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख दी है।

दरअसल सांसद धर्मेंद्र यादव पर विधानसभा चुनाव के दौरान गिफ्ट बांटने, विधायक समेत अन्य पर मतगणना के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट से अभद्रता के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें सभी दोषमुक्त करार दिए गए थे। इसके खिलाफ याची ने अपील की थी, जो स्वीकार कर ली गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान बदायूं से सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव अन्य कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

महामारी अधिनियम का उल्लंघन
आरोप था कि इन्होंने चुनाव में लाभ पाने के लिए गिफ्ट बांटे थे। महामारी अधिनियम का उल्लंघन भी किया था। इस पर थाना सिविल लाइंस पर धर्मेंद्र यादव और उनके 29 समर्थकों पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उक्त मामले में आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया। जहां उन सभी पर न्यायाधीश लीलू चौधरी के न्यायालय में विचारण हुआ और 28 जून 2024 को धर्मेंद्र यादव समेत सभी आरोपी दोषमुक्त करार दिए गए।

सभी के खिलाफ नोटिस जारी
वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव की मतगणना के दौरान मंडी समिति पर अराजक तत्वों द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट बिसौली के सरकारी वाहन को रोका जाना और उनसे अभद्रता करने के प्रकरण में थाना सिविल लाइंस थाने पर एफआईआर दर्ज की गई। इसमें विधायक आशुतोष मौर्य, हिमांशु यादव, रचित गुप्ता, कैप्टन अर्जुन सिंह और काजी रिजवान के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया।

इन सभी का विचारण भी न्यायाधीश लीलू चौधारी की अदालत में हुआ। बीते 5 जून 2024 को इन सभी को भी दोषमुक्त कर दिया गया। फैसले के विरोध में शासकीय अधिवक्ता ने शासन से अनुमति लेकर सत्र न्यायाधीश के यहां अपील दायर की, जो अब स्वीकार कर ली गई है। सुनवाई के लिए नोटिस जारी कर दिए गए है।

 

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...