भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड महारत्न कंपनी में लंबे समय बाद महाप्रबंधक से कार्यपालक निदेशक पद पर इंटरव्यू 6 जनवरी को होंगे। इसमें बीएचईएल भोपाल के 6 महाप्रबंधक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि 2020 तक बने महाप्रबंधकों को इस इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा। कंपनी ने इंटरव्यू के लिए 42 महाप्रबंधकों को 6 जनवरी को बुलाया है।
इंटरव्यू देने वाले महाप्रबंधक भेल भोपाल यूनिट से जीएम बीके सिंह, जीएम रूपेश तैलंग, जीएम विपुल अग्रवाल, जीएम रिजवान फैसल सिदृदीकी, जीएम अविनाश चंद्रा, जीएम पीके उपाध्याय सहित कंपनी के 42 महाप्रबंधक शामिल हैं। संभवत: इंटरव्यू के बाद ही नए ईडी की लिस्ट जारी हो सकती है। भेल की झांसी यूनिट से ईडी विनय निगम और दिल्ली कारपोरेट के ईडी राहुल बंसल जनवरी—2025 में रिटायर होंगे।
वहीं फ़िलहाल भोपाल के ईडी एसएम रामनाथन को भेल दिल्ली कॉरपोरेट में डायरेक्टर बना दिया गया है इसलिए इन यूनिट के लिए भी जल्द ही नए ईडी के नाम की घोषणा इंटरव्यू के बाद हो सकती है।