19.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यनीतीश कुमार की अगली चाल क्या? जीतन राम मांझी ने खोला राजनीतिक...

नीतीश कुमार की अगली चाल क्या? जीतन राम मांझी ने खोला राजनीतिक रहस्य, सियासी हलचल तेज

Published on

पटना

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति की धारा क्या रहेगी, अब इस जंग में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी उतर गए। हालांकि इस जंग में जान तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यह कह कर डाली कि नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे खुले हैं। यह दीगर की इसके बाद में एनसीपी नेता माजिद ने इस चर्चा को एक फिर परवान चढ़ा दिया।

क्या कह मांझी ने गरमाई राजनीति
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एनडीए के साथ में हैं। और एनडीए के साथ ही रहेंगे। इसमें कोई शक सुवहा नहीं। नीतीश कुमार एनडीए के साथ पहाड़ की तरह डटे हुए हैं। आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ क्यों जाएंगे, जिनके कार्यकर्ता ने यहां जमीन हड़प ली है। तेजस्वी यादव वही है जिनके गुंडे-मवाली लोगों ने गरीबों को दी हुई पर्चे की जमीन लूट ली। वह अपना नाम तेजस्वी यादव के साथ जाकर क्यों बदनाम करेंगे।

आखिर मांझी के बयान का मतलब!
दरअसल, भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के सभी साथी दल माइनस नीतीश कुमार राजनीति का मतलब समझते है। सभी दल के नायक इसे पुष्ट करने में लगे हैं कि नीतीश कुमार उन्हीं के साथ है। केंद्रीय मंत्री के रूप में जीतन राम मांझी का एक्सेप्टेंस बढ़ा है। और संभव यह भी है कि अमित शाह के इशारे पर नीतीश कुमार को घेराबंदी को उतर पड़े हैं।

नीतीश कुमार को दो-दो बार स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी
इसलिए राज्य की जनता के बीच जो ऊहापोह की स्थिति है उसे दूर करना भी जरूरी है। यही वजह भी है राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी एक बार नहीं बल्कि दो दो बार कहना पड़ा कि वे कही नहीं जाएंगे, यही रहेंगे।

सेक्युलरिज्म के नाम पर नीतीश के वोट बैंक पर राजद की नजर
वहीं दूसरी ओर लालू यादव, या भाई बिरेंद्र या फिर एनसीपी के माजिद मैनन की नजर सेक्युलर वोट को मजबूत करने की और है। वो भी जानते है कि नीतीश कुमार नहीं आयेंगे। पर इस बहाने नीतीश कुमार की राजनीति को कठघरे में खड़ा एक मकसद और दूसरा मकसद जो वोट सेक्युलरिज्म के नाम पर नीतीश की झोली में जाते हैं, यह मुहिम इसी वोट बैंक को महागठबंधन की झोली में लाने की है। इंडिया गठबंधन के नेताओं की कोशिश है कि नीतीश कुमार झटके में कोई ऐसा निर्णय लें, जिससे आरजेडी 16 प्रतिशत वोट का हकदार हो जाए।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...