23.7 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराजनीतिमनमोहन के बाद प्रणब मुखर्जी की समाधि का ऐलान, मोदी सरकार ने...

मनमोहन के बाद प्रणब मुखर्जी की समाधि का ऐलान, मोदी सरकार ने कांग्रेस को यूं घेर लिया

Published on

नई दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी की केंद्र सरकार ने बड़ा दांव खेला है। केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी के स्मारक बनाने को मंजूरी दे दी है। मुखर्जी का स्मारक राजघाट स्थित ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पर बनेगा। जोकि राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के लिए निर्धारित स्मारक परिसर है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जताई खुशी
खास बात यह है कि प्रणब मुखर्जी के स्मारक बनाने की मांग ना तो उनके परिवार ने की और ना ही कांग्रेस पार्टी ने। केंद्र सरकार के फैसले पर प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खुशी जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बाबा के लिए स्मारक बनाने के सरकार के फैसले के लिए दिल से धन्यवाद । यह और भी खास है क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था। बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाता, दिया जाता है। मेरे पास खुशी जताने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं।

शर्मिष्ठा मुखर्जी खुद भी कांग्रेस नेता हैं। मनमोहन सिंह के निधन के बाद भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जब 2020 में उनके पिता का निधन हुआ था, तब कांग्रेस कार्य समिति की बैठक तक नहीं बुलाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गुमराह किया गया था।

कांग्रेस सरकार पर साध रही निशाना
वहीं मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह करने का अनुरोध किया था जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए उपयुक्त जगह क्यों नहीं ढूंढ पा रही है। रमेश ने कहा था, ‘यह भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर अपमान है।’

बीजेपी ने भी किया पलटवार
इसके जवाब में बीजेपी ने कहा था कि यह विडंबना है कि कांग्रेस सरकार को परंपराओं की याद दिला रही है, लेकिन उसने खुद पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का स्मारक नहीं बनाया। बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा था, ‘कांग्रेस ने 2004-2014 तक 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद उनके लिए स्मारक नहीं बनाया। 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने नरसिम्हा राव जी के लिए स्मारक बनवाया और 2024 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया।’

विवाद बढ़ने पर गृह मंत्रालय ने कहा कि डॉ. सिंह के लिए एक उपयुक्त स्मारक स्थल चुना जाएगा। पिछले हफ्ते सूत्रों ने बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री के लिए ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ सहित एक स्थल की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सरकार उनके परिवार के संपर्क में है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा...

PM MODI MANN KI BAAT: PM मोदी की मन की बात ज्ञान भारतम मिशन और देश की उपलब्धियों पर की चर्चा

PM MODI MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया बिहार में ‘SIR’ प्रक्रिया पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया: बिहार में 'SIR' प्रक्रिया पर विपक्ष चुप...