16.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयभारत कल बांग्लादेश में कुछ करेगा तो... दिल्‍ली ने किया तालिबान का...

भारत कल बांग्लादेश में कुछ करेगा तो… दिल्‍ली ने किया तालिबान का समर्थन तो भड़के पाकिस्तानी एक्सपर्ट, निकाली भड़ास

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तान ने हालिया समय में अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए हैं। पाकिस्तान की सेना का तर्क है कि उसने आतंकी संगठन टीटीपी के ठिकानों पर बमबारी की है, जो उसकी जमीन पर अटैक करते हैं। इसकी अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान ने निंदा करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में इस तनातनी के बीच भारत का भी बयान आया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों को निर्दोष नागरिकों पर अटैक बताते हुए निंदा की है। भारत के बयान पर पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने कड़ी नाराजगी जताई है। चीमा का कहना है कि भारत या कोई दूसरा देश आतंकी गुटों को निशाना बनाए तो ठीक है लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा किया तो सवाल ही सवाल उठ खड़े हुए हैं।

कमर चीमा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘इंडिया कह रहा है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में बेगुनाह लोगों को मार रहा है। ये इंडिया का कमाल का स्टैंड है क्योंकि वो खुद तो कहते हैं कि अगर हमें आतंकी गुटों का पता चलेगा तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे। अब जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान टीटीपी को निशाना बनाया तो इंडिया अफगानिस्तान का तरफदार हो गया है। इस पर अब क्या ही कहा जाएगा।’

‘अफगानी तो पाकिस्तान में ही बहुत हैं’
कमर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में लाखों की तादाद में अफगान नागरिक रहते हैं। पाकिस्तान तो उनको वर्षों से पनाह दे रहा है, ना कि उनको मार रहा है। पाकिस्तान की आर्मी बेगुनाहों पर नहीं बल्कि टीटीपी के लोगों पर बम मार रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीटीपी ने बार-बार पाकिस्तान की धरती पर खून बहाया है। ऐसे में पाक को हक है कि वो अपने बचाव में इन लोगों को मारे और इनको कमजोर करे। पाकिस्तान आर्मी जो कर रही है, उसे गलत नहीं कहा जाना चाहिए।

पाक एक्सपर्ट ने कहा, ‘अफगान तालिबान ने खुद कई मौकों पर माना है कि उनकी जमीन पर टीटीपी के लोग हैं और इंडिया आज अफगानिस्तान के साथ खड़ा हो गया है। इंडिया ने ये बयान देकर ठीक नहीं किया है। इंडिया को इससे दूरी बनानी चाहिए थी लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को चार बातें सुना दी हैं। आजकल इंडिया से आवाजें आ रही हैं कि बांग्लादेश में चरमपंथ बढ़ा है तो कल अगर वो बांग्लादेश में कुछ करेंगे और पाकिस्तान बोलेगा तो फिर उनको परेशानी होगी।’

भारत ने अफगानिस्तान पर क्या कहा है
अफगान नागरिकों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लिया है। हम निर्दोष नागरिकों, महिलाओं-बच्चों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। जायसवाल ने कहा कि आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी प्रथा है। उन्होंने अफगानिस्तान में ऐसा ही किया है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this