19.8 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यमिल्कीपुर उपचुनाव हार रही है बीजेपी, महाकुंभ जाने पर अखिलेश यादव ने...

मिल्कीपुर उपचुनाव हार रही है बीजेपी, महाकुंभ जाने पर अखिलेश यादव ने दिया गजब जवाब

Published on

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और बीजेपी अयोध्या में एक बार फिर हारने जा रही है। इसके साथ ही सपा मुखिया ने महाकुंभ में जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग पुण्य कमाने के लिए गंगा में स्नान करने जाते हैं, तो कुछ लोग अपने पाप धोने के लिए जाते हैं। हम पुण्य और दान करने के लिए जाएंगे। वहीं, अखिलेश यादव ने कन्नौज हादसे और लखीमपुर खीरी की घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। लखनऊ में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर की पूरी तैयारी है। अयोध्या का चुनाव बीजेपी फिर एक बार हारेगी। इसलिए हारेगी, क्योंकि सारे समीकरण समाजवादी पार्टी के पक्ष में हैं। अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि 7 चुनाव बीजेपी ने लूट लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने वह तस्वीर भी देखी थी, जब पुलिस का एक अधिकारी महिलाओं को रोक रहा था, लेकिन बहादुर महिलाएं वोट डालने से डरी नहीं थीं। सब जानते हैं कि अधिकारियों पर कितना दबाव था।

इस बार भी बीजेपी हारेगी- सपा अध्यक्ष
अखिलेश ने कहा कि इस बार मिल्कीपुर का चुनाव जनता सपा को जिताने जा रही है। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए लगाए गए मंत्रियों पर अखिलेश ने कहा कि उन सबके विभाग देखें तो वो सब लूटने वाले लोग हैं। किस विभाग से शिकायत नहीं आ रही है। वहीं, सपा मुखिया ने कहा कि अगर वोटरों को गन प्वाइंट पर रोका गया तो हम कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि ये बात अपने मन में रखें कि उस समय जो फैसला ले सकते हैं, वो फैसला लीजिये। इंडिया गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन मजबूत है। सपा आज भी उसी रास्ते पर है कि इंडिया गठबंधन और मजबूत हो। क्षेत्रीय पार्टी बीजेपी का मुकाबला करें, जो लड़ रही हैं, उन्ही के साथ खड़ा होना पड़ेगा।

वो लोग भी गंगा स्नान की फोटो शेयर करें- अखिलेश
कुंभ जाने के सवाल पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं हर बार कुंभ गया हूं। अगर आप लोग कहेंगे तो वह पिक्चर भी शेयर कर दूंगा। समय-समय पर मैंने गंगा में स्नान किया है। उन्होंने कहा कि वह लोग भी फोटो शेयर करें, जो लोग दूसरों को गंगा में नहाने के लिए कह रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग पुण्य कमाने के लिए गंगा स्नान करने के लिए जाते हैं, कुछ लोग दान करने के लिए जाते हैं और कुछ लोग अपने पाप धोने जाते हैं। हम लोग पुण्य और दान के लिए जाएंगे। वहीं, लखीमपुर खीरी की घटना पर कहा कि पीड़ित दुःखी अपमानित लोग के साथ PDA खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तरह की भाषा के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो इसका मतलब भारतीय जनता पार्टी जातिवाद को बढ़ावा दे रही है।

कन्नौज हादसे पर बीजेपी पर बोला हमला
कन्नौज हादसे पर अखिलेश ने कहा कि भगवान की कृपा है कि किसी की अभी तक जान नहीं गई। उम्मीद है कि सरकार उनका पूरा इलाज कराएगी। ठेके को तोड़-तोड़ कर छोटा बनाना, उसमें नए खेल करना ये बीजेपी की नई संस्कृति है। इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि नेशनल यूथ डे के दिन हम स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हैं। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा कि हम उस देश से आते हैं, जिस देश ने हमें सिखाया है कि टॉलरेंस क्या है। आज भी विवेकानंद जी की बातें हम लोगों को रास्ता दिखाती है, हमें उनसे प्रेरणा मिलती है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...