22.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यजवाहर लाल नेहरू बने थे एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर..., BJP नेता मनोहर लाल...

जवाहर लाल नेहरू बने थे एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर…, BJP नेता मनोहर लाल खट्टर के बयान पर भड़की कांग्रेस, किया पलटवार

Published on

चंडीगढ़

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। इसको लेकर सियासत तेज हो चली है। इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो खुद एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बने हों। उन्हें ऐसा कहना शोभा नहीं देता। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जितना सम्मान दिया है। वह किसी पार्टी ने नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी ने ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा का चेयरमैन बनाया था।

मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा?
दरअसल रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एक समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर या सरदार पटेल आजाद भारत के बाद उस समय प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन नेहरू को पीएम बनाया गया। वास्तव में नेहरू एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर थे। इस बयान पर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि वो खुद अचानक से मुख्यमंत्री बने हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार पर हमला
हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार के मामले में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बीजेपी कई मौकों पर कांग्रेस पर पाखंडी होने और सरदार पटेल और डॉ अंबेडकर को उनका हक न देने का आरोप लगाती रही है।

किसान आंदोलन को लेकर निशाना
वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं किसान आंदोलन को लेकर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया त्याग कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए, ताकि समाधान निकाल सके। उन्होंने डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को लेकर भी च‍िंता जताई। भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और प्रदेश सरकार उस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...