सीटू ने अतिरिक्त श्रमायुक्त् को ज्ञापन सौंपा

भेल भोपाल।

प्रदेश के जिला कार्यालयों में सीटू यूनियन द्वारा प्रदेश के श्रमिकों, आऊट सोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को लेकर अतरिक्त श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। भोपाल में सीटू के कार्यकारी महासचिव दीपक गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ओर कहा गया कि यदि जल्द ही आदेश नहीं आया तो हम अगले हफ्ते डेरा डालो—घेरा डालो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। दीपक गुप्ता के साथ पुषण भट्टाचार्य, लोकेंद्र शेखवात, पीएन वर्मा, तिग्गा जी, कमल गुप्ता सहित कई श्रमिक शामिल हुए।

About bheldn

Check Also

बजट में श्रमिक वर्ग को कोई लाभ नहीं मिला—गुप्ता

भेल भोपाल। श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा है कि पेश हुए बजट में श्रमिक …