ऐबू के प्रतिनिधिमंडल ने बीएचईएल में आर्टीजन की भर्ती को लेकर एजीएम से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

भेल भोपाल।

ऐबू के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएचईएल में आर्टीजन की मांग को लेकर भेल के एजीएम से मुलाकात की व उन्हें आर्टीजन की भर्ती करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन के महासचिव एवं निफ्टू के प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण गिरी के नेतृत्व में बीएचईएल भोपाल के अपर महाप्रबंधक (एचआर—आईआर) आरिफ सिद्दीकी से सदस्यों ने मुलाकात की और बीएचईएल के निदेशक मानव संसाधन कृष्ण कुमार ठाकुर के नाम उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सतेंद्र कुमार,धर्मेंद्र दाहट, अल्ताफ अंसारी, दीपक चौरसिया, आशीष सोनी, विशाल वाणी, धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।

ज्ञापन में कहा गया है कि बीएचईएल में करीब 10 वर्ष से अधिक समय से आर्टिजन की भर्ती बंद पड़ी है। इस दौरान हमारे बीएचईएल के बहुत से प्रतिभावान कर्मचारी सेवानिवृत हो चुके हैं और लगातार सेवानिवृत्त होते जा रहे है। नियमित भर्ती न होने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि प्रतिभावान कर्मचारियों के कौशल का ट्रान्सफर नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में बीएचईएल के पास लगभग 1.70 लाख करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर है और जिनका समय पर निष्पादन करना नितांत आवश्यक है। हाल ही में प्रबंधन द्वारा अभियंताओ एवं पर्यवेक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जबकि संस्थान में कामगार वर्ग की कमी ज्यादा दिखाई दे रही है। यूनियन ने मांग की है कि बीएचईएल में सभी वर्गों के अनुपात को बनाए रखने के लिए एवं उपलब्ध ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए अतिशीघ्र नियमित आर्टिजन वर्ग की भर्ती प्रक्रिया शुरू करें।

About bheldn

Check Also

दिल्ली कॉरपोरेट के गुप्ता बने भेल भोपाल के एचआर हेड

भेल भोपाल। बीएचईएल दिल्ली कॉरपोरेट के एजीएम एचआर संतोष कुमार गुप्ता बीएचईएल भोपाल यूनिट के …