भोपाल
कॉर्पोरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने 22 जनवरी 2025 को पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे पर दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया।
इस अभियान में कॉर्पोरेट ग्रुप के साथ ओरिएंटल कॉलेज, सैम विश्वविद्यालय और एन.आर.आई. महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी की। स्वयंसेवकों ने “दुर्घटना से देर भली” और “हेलमेट लगाओ, जान बचाओ” जैसे प्रेरक नारे लगाकर राहगीरों को जागरूक किया। उन्होंने पंपलेट वितरित किए और पोस्टरों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
कॉर्पोरेट ग्रुप से 20 रासेयो स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रमुख प्रतिभागियों में देव सूर्यवंशी (दल नायक), तनु विश्वकर्मा, तनु कुमारी, आदर्श कुमार, अंकिता कुशवाह, आयुष जांघेले, रविंदर सिंह, दीपेश सराठे, अमरनाथ पांडेय, अनम खान, प्रशांत गव्हाडे, आयुष कुमार, ज़ैद नबी, गोलू कुमार, मोहम्मद गुलज़ार, अनुराग मालवीय, छाया अदलक, गौरी बारस्कर, लीना मालवीय और प्रज्ञा सूर्यवंशी शामिल थे।
यह कार्यक्रम रासेयो (प्रकोष्ठ) बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, कॉर्पोरेट ग्रुप, ओरिएंटल कॉलेज, सैम कॉलेज, एन.आर.आई. कॉलेज की रासेयो इकाई, नेहरू युवा केंद्र और यातायात पुलिस के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री अंकुर वर्मा उपस्थित रहे और प्रो. रोहन राजपूत व श्री राजीव कुमार ने कॉर्पोरेट ग्रुप के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।