कोटा
कोटा में बदमाश की ओर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है । मृतक, जिसको पुलिस और परिवारजन रुद्र उर्फ आरडीएक्स समझ रहे थे, दरअसल वह प्रीतम उर्फ टीटी निकला। प्रीतम भी फायरिंग मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही थी। प्रीतम के परिवार जनों ने आज सोमवार को शव देखकर पुष्टि की है कि यह प्रीतम का ही शव हैं। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
RDX को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस
कोटा शहर जिला एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के अनुसार कल रविवार को बोरखेड़ा नया नोहरा क्षेत्र में फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स की लोकेशन पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी की थी। इस दौरान जो व्यक्ति मकान में मौजूद था, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी कद, काठी और हुलिया रूद्र की तरह था। पुलिस को मौके से रूद्र की गाड़ी की चाबी और आईडी कार्ड भी मिला था।
RDX के दोस्त ने खुद को मार ली गोली
पता चला है कि चेहरा बहुत ज्यादा खराब होने के चलते परिवारजन भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाए थे। लेकिन देर शाम रूद्र का फोन परिवार के लोगों के पास आया। इसके बाद उन्हें कंफर्म हुआ कि यह रूद्र का शव नहीं है। यह उसके दोस्त प्रीतम टीटी का शव है। प्रीतम टीटी पर भी एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। 25 जनवरी को आरकेपुरम थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग मामले में प्रीतम भी अभियुक्त था और जिस वक्त पुलिस को लोकेशन मिली थी उस वक्त रूद्र उर्फ आरडीएक्स भी वहां मौजूद था। लेकिन वह मौके से भाग निकला और प्रीतम वहां मौजूद था। जिसने आत्महत्या कर ली।