‘तेरा दूल्हा भाग गया…’ राखी सावंत और डोडी खान की शादी टूटने पर EX हसबैंड रितेश ने लिए मजे- PAK की बहू बनेगी!

कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत का एक बार फिर दिल टूट गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी एक्टर और बिजनेसमैन डोडी खान ने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया है। कुछ दिन पहले, डोडी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्लियर किया था कि वह राखी से शादी नहीं कर सकते। वह सच्चा प्यार पाने की उम्मीद कर रही थीं। अब, राखी के पूर्व पति रितेश राज सिंह ने उन पर कटाक्ष किया और उनका दिल टूटने पर मजाक उड़ाया है।

रितेश का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह राखी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे थे। वीडियो में रितेश जोर-जोर से हंसते नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने ही डोडी खान को भगाया था। उन्होंने राखी को चुनौती देते हुए कहा कि वह कभी पाकिस्तान की बहू नहीं बन सकतीं। रितेश ने ये भी कहा कि जब तक वो जिंदा हैं, उन्हें कभी पाकिस्तान की बहू नहीं बनने देंगे।

राखी के एक्स हसबैंड ने लिए मजे
वीडियो में रितेश ने कहा, ‘तू क्या समझती है? मैं ऐसे ही बेवकूफ बैठा हूं? डोडी करेला खान की शादी कभी नहीं हो सकती? दोधी खान और करेला सावंत की शादी नहीं होने दूंगा ये रितेश सिंह का वादा है। डरपोक दूल्हे को चुनेगी तो यही होगा।’

रितेश ने हानिया को भारत आने को कहा
वीडियो में आगे बढ़ते हुए रितेश ने यह भी कहा कि राखी पाकिस्तान की बहू तभी बन सकती हैं जब हानिया और बाकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस भारत आएं और भारतीय पुरुषों की दूसरी पत्नियां बनें। इससे पहले एक वीडियो में राखी चाहती थीं कि टिक टॉक भारत में आए। उन्होंने दावा किया कि वह पाकिस्तान जाकर हानिया से दोस्ती करेंगी। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उनके घर में जगह है क्योंकि वह उनकी दोस्त बनकर उनके घर आना चाहती थीं। राखी ने हानिया को एयरपोर्ट से लेने के लिए भी कहा था।

डोडी खान ने शादी से किया इनकार
डोडी ने एक वीडियो बनाकर शेयर किया था कि उन्होंने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया है। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि उन्होंने क्या सहा है। उन्होंने उनके साहस को सलाम किया और उनकी तारीफ भी की।डोडी ने अपने वीडियो में भारत और पाकिस्तान को ‘हैलो’ कहा और कहा कि उन्होंने राखी को प्रपोज किया क्योंकि वह उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने आगे बताया कि वह उनकी दुल्हन नहीं बन सकतीं लेकिन वादा किया कि वह पाकिस्तान की बहू बनेंगी।

About bheldn

Check Also

रामदेव महाकाल से डरो… ममता कुलकर्णी बोलीं- धीरेंद्र शास्त्री बच्चा है, जितनी उसकी उम्र, उतना मैंने ध्यान किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने हाल ही में आध्यात्मिक जीवन अपनाया और उन्हें महाकुंभ मेले …