भोपाल
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। उन्हें मंगलवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने।
श्री खंडेलवाल पहली पंक्ति में मंत्री वीरेंद्र खटीक और गोपाल भार्गव के बीच में बैठे थे। सीएम मोहन यादव उन्हें मंच की ओर ले गए। धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर और सरोज पांडे की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन दाखिल किया। भाजपा कार्यालय के सभागार में चुनाव अधिकारी और चुनाव प्रभारी के साथ पर्यवेक्षक सरोज पाण्डे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।