21.7 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeग्लैमरप्यार कभी माफी नहीं मांगता… कमल हासन की दो टूक, तमिल-कन्नड़ भाषा...

प्यार कभी माफी नहीं मांगता… कमल हासन की दो टूक, तमिल-कन्नड़ भाषा पर बयान से भड़की आग, बोले- हम एक ही परिवार हैं

Published on

एक्टर और राजनेता कमल हासन की हाल ही में की गई टिप्पणी पर कर्नाटक में बवाल मचा हुआ है। इस बीच बीते बुधवार को उन्होंने स्पष्ट किया कि कन्नड़ पर उनकी टिप्पणी प्यार से प्रेरित थी और ‘प्रेम कभी माफी नहीं मांगता।’ एक्टर ने अपने रिएक्शन को ‘जवाब’ नहीं, बल्कि ‘स्पष्टीकरण’ कहा है। उनके बयान ‘तमिल ने कन्नड़ को जन्म दिया है’ पर कन्नड़ समर्थक संगठन सहित आम जनता भी भड़की हुई है। इस पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है और एक्टर की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज को रोकने की मांग की जा रही है।

Kamal Haasan ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन लोगों ने उनके बयानों पर विवाद खड़ा किया, वे ‘मुद्दे को उलझा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने जो कहा, वह बहुत प्यार से कहा। और बहुत से इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास पढ़ाया है…मेरा कुछ और मतलब नहीं था।’ उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु ऐसा अनोखा राज्य है, जो किसी के लिए भी खुला है।

‘तमिलनाडु हर किसी के लिए खुला है’
‘ठग लाइफ’ एक्टर ने कहा, ‘मैं आपको बता दूं, तमिलनाडु हर किसी के लिए खुला है। मैं यह नहीं कहता कि ऐसा कोई दूसरा राज्य नहीं है। लेकिन यह बहुत ही खास राज्य है, जहां मेनन (एमजी रामचंद्रन)…रेड्डी (ओमांदुर रामासामी रेड्डीयार) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, तमिलियन (एम करुणानिधि) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं और फिर मांड्या से कन्नड़ अयंगर हमारी मुख्यमंत्री रही हैं।’

‘लोग ‘ठग लाइफ’, कमल हासन का ख्याल रखेंगे’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब कर्नाटक से आने वाली मुख्यमंत्री (जयललिता) से कोई समस्या आई, तो कर्नाटक ने ही मुझे समर्थन दिया। कन्नड़ लोगों ने कहा कि यहां आओ, हम तुम्हें घर देंगे, कहीं मत जाओ। इसलिए लोग ‘ठग लाइफ’, कमल हासन का ख्याल रखेंगे…।’

राजनीतिक नेता के पास नहीं है भाषा की जानकारी
हासन ने कहा कि उनके समेत तमाम राजनीतिक नेता भाषाओं के बारे में बात करने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि उनके पास ‘इसके बारे में बात करने के लिए पर्याप्त जानकारी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम इस गहन चर्चा को इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ देते हैं।’

‘हम एक परिवार हैं और भाषाएं भी एक परिवार हैं’
एक्टर ने कहा कि भाषा के बारे में उन्होंने जो बयान दिया वह प्रेम से प्रेरित था और ”हम एक परिवार हैं और भाषाएं भी एक परिवार हैं।” उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसे उत्तरी दृष्टिकोण से देखें, तो उनके अनुसार यह सही है, अगर आप इसे थेनकुमारी (दक्षिण) से देखें, तो मैं जो कहता हूं वह सही है। इसका एक तीसरा पहलू भी है-विद्वान, भाषा विशेषज्ञ, वे कहेंगे कि दोनों सही हैं, लेकिन उन्हें यह तय करना होगा कि वे कहां रहना चाहते हैं, अपने परिवार के साथ या उत्तर से आई भाषाओं के साथ।’

‘प्रेम कभी माफी नहीं मांगता’
वो बोले, ‘यह आप पर निर्भर है, यह एक लोकतांत्रिक देश है। यह कोई जवाब नहीं है यह स्पष्टीकरण है। प्रेम कभी माफी नहीं मांगता।’ बता दें कि ‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को रिलीज हो रही है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

‘हम कर्ज लेकर जी रहे’, हर्ष और भारती ने बताई TV इंडस्ट्री की खस्ता हालत, रीम बोलीं- बस 50 हजार सैलरी मिल रही

टेलीविजन इंडस्ट्री संकट का सामना कर रही है, कई शो रिलीज़ होने के कुछ...

कमल हासन को KFCC की चेतावनी- 30 मई तक सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो ‘ठग लाइफ’ रिलीज नहीं होने देंगे

साउथ फिल्म स्टार कमल हासन ने हाल ही कन्नड़ भाषा को लेकर एक ऐसा...

‘भूरी रॉक, पब्लिक शॉक्ड…’ सुमोना का बाली वेकेशन, समंदर में सर्फिंग से पूल में चिल करने तक… एक खुलासा भी किया

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती स्क्रीन से भले दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट के...