14.2 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeग्लैमर'भूरी रॉक, पब्लिक शॉक्ड…' सुमोना का बाली वेकेशन, समंदर में सर्फिंग से...

‘भूरी रॉक, पब्लिक शॉक्ड…’ सुमोना का बाली वेकेशन, समंदर में सर्फिंग से पूल में चिल करने तक… एक खुलासा भी किया

Published on

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती स्क्रीन से भले दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। वो इस वक्त बाली में हैं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। किसी में वो समंदर में सर्फिंग कर रही हैं तो किसी में पूल में चिल करतीं नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- भूरी रॉक, पब्लिक शॉक्ड। सुमोना ने एक खुलासा ये भी किया कि वो इंट्रोवर्ट हैं और इस वजह से वो ज्यादा लोगों के बीच घुल-मिल नहीं पाती हैं, लेकिन इस वेकेशन में उन्होंने इस चुनौती का बखूबी सामना किया।

Sumona Chakravarti ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, ‘नमस्ते बाली… एक फिटनेस रिट्रीट से शुरुआत! मुझे पहली बार वर्कआउट करना शुरू किए हुए लगभग 15 साल हो गए हैं – चाहे वह जिम हो, योग हो या पिलेट्स। इन सालों में लक्ष्य बदलते रहे, क्योंकि एक महिला का शरीर लगातार बदलता रहता है… और मेरे मामले में एंडोमेट्रियोसिस और कंधे की चोट ने जर्नी में बड़ी भूमिका निभाई है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘पहली बार नई चीजों की कोशिश करना… जैसे पैडल (मैं इसमें बहुत खराब थी) और सर्फिंग (जो मुझे पसंद आया और मैं पहली बार के लिए बुरी नहीं थी!)। एक इंट्रोवर्ट होने के नाते रीट्रीट करना, जहां मैं करीब 45 लोगों के ग्रुप में से मुश्किल से 4-5 लोगों को जानती थी, एक बहुत बड़ी पर्सनल चुनौती थी। लेकिन एक बार जब मैंने इसमें कदम रखा तो ये उतना डरावना नहीं था, जितना मैंने सोचा था। जिन लोगों के साथ मेरा रिश्ता बना, उनमें से कुछ वाकई अद्भुत निकले – और मुझे उनके साथ समय बिताने में बहुत मज़ा आया।’

फैंस बोले- भूरी रॉक, पब्लिक शॉक्ड
36 साल की सुमोना के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ज्यादातर फैंस उनकी फिटनेस के लिए डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं। एक ने उन्हें कपिल शर्मा के शो के लिए याद किया और लिखा, ‘कपिल शर्मा के शो में आपका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। आपको बहुत मिस करता हूं।’ दूसरे ने लिखा, ‘भूरी रॉक, पब्लिक शॉक्ड।’ कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि शादी कर लो, बाल सफेद हो रहे हैं।

2024 में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में आई थीं नजर
बता दें कि लखनऊ में जन्मीं सुमोना को ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ टीवी सीरियल से स्टारडम मिला था। वो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी बनकर घर-घर में फेमस हो गईं। उन्होंने 2024 में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में भी पार्टिसिपेट किया था।

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

स्टार्ट अप उद्यमी महाकुंभ 2025

*गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में बने नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का होगा लोकार्पण* *मप्र के मुख्यमंत्री...

More like this