भेल भोपाल।
बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर) एवं बीएचईल कॉर्पोरेट प्रबंधन के मध्य द्वितीय क्वार्टर की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में बीएचईल कॉर्पोरेट प्रबंधन की ओर से कार्यपालक निदेशक (एचआर) एम श्रीधर, महाप्रबंधक (एचआर) अगस्टिन खाका, महाप्रबंधक (प्रशासन) आरके श्रीवास्तव एवं अपर महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक (पावर सेक्टर),अपर महाप्रबंधक (टीबीजी),अपर महाप्रबंधक (एनआर) एवं समस्त अधिकारी गण सम्मिलित हुए।
यूनियन ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु की ओर से दिल्ली इकाई के सचिव एवं निफ्टु दिल्ली के अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत, ऐबू दिल्ली के उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सह—सचिव दीपक कुमार, सह सचिव सविता तंवर, जगदीप सैनी, सरोजनी साहू, दीपक कुशवाह, सुनील मौसी एवं संजय कुमार ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में बीएचईल दिल्ली एनसीआर की समस्याओं एवं बीएचईल की विभिन्न पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बीएचईएल कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं प्रशासन ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की भलाई के लिए मिलकर सारे कार्य किए जाएंगे एवं जेसीएम से जुड़े मुद्दे को भी आगामी माह में होने वाली जेसीएम में निराकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़िए: सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या
बैठक में उठाई गई मांगों में दिल्ली एनसीआर में डॉक्टरों का रोस्टर सही नहीं है। न्यू बिल्डिंग लगभग 1200 कर्मचारी—अधिकारी हैं, किंतु न्यू बिल्डिंग में केवल दो ही डॉक्टरों की उपस्थिती के कारण समय पर अपाइमेंट नहीं मिल पाता है और डिस्पेन्सरी में भीड़ रहती है और न्यू बिल्डिंग मे कुछ डॉक्टर आपात्कालिन स्थिति मे भी मरीज जो देखने से मना कर देते हैं। कोविड—19 के बाद से विटामिंस आज सभी के जीवन कि आवश्यकता बन गई है। प्रबंधन ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। यह जानकारी आशीष सोनी ने दी।