हाथी के पीछे भगा रहे थे JCB, गजराज ने गुस्से में किया ऐसा पलटवार कि मशीन के परखच्चे हिल गए!

हाथी बेहद शांत जीव होता है। तभी अंग्रेजी में उन्हें ‘जेंटल जायंट’ भी कहा जाता है। लेकिन जब गजराज को गुस्सा आता है, तो उनके सामने बड़ी-बड़ी मशीने भी फेल हो जाती है! ताजा वीडियो इसी का उदाहरण है। घटना कहां कि है इसकी पुष्टी नहीं हुई है, पर इस वायरल इंस्टाग्राम रील में एक हाथी गुस्सेल हाथी को खुले मैदान में मौजूद JCB मशीन पर जोरदार टक्कर मारते देखा जा सकता है। यह टक्कर इतनी भयंकर होती है कि पूरी मशीन ही हिल जाती है। इतना ही नहीं, चारों तरफ मिट्टी का गुबार उठने भी लगता है। बाकी की घटना आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं।

जब हाथी ने मारी JCB को भयंकर टक्कर
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ और जेसीबी मशीन एक हाथी के पीछे पड़ी हैं। ऐसे में गुस्सैल हाथी पलटता है और दौड़ते हुए आकर सीधा ‘पीले पंजे’ यानी जेसीबी को जोरदार टक्कर मारता है। यह टक्कर इतनी जोरदार होती है कि पलभर के लिए जेसीबी आगे से उठ जाती है। इतना ही नहीं, हाथी और मशीन के चारों तरफ मिट्टी इस कदर उड़ती है कि धूल उड़ने लगती है। इसके बाद हाथी मुड़कर उधर से आगे बढ़ने लगता है। ऐसे में लोगों की भीड़ चिखते-चिल्लाते हाथी के पीछे भागती है और कई लोग वीडियो फिल्माते देखे जा सकते हैं। जेसीबी भी हाथी के पीछे-पीछे दौड़ती नजर आ रही है।

इसे कहते हैं हाथी की ताकत…
​यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @sujandutta.pc._lover_ से 2 फरवरी के दिन पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 12.1 मिलियन (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही पांच हजार से भी अधिक यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। जहां कुछ यूजर ने कहा कि ये है हाथी की ताकत। कुछ ने लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि हाथी ठीक है। एक यूजर ने लिखा – गजराज को छोट लगी है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया – JCB बनाम हाथी। यह दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाथी हो रिहायशी इलाके से दूर करने के लिए लोगों की भीड़ जेसीबी को घेरे हुए हैं!

About bheldn

Check Also

स्कूल में लेडी टीचर के साथ वायरल हुए शिक्षक की सिफारिश किसने की? विधानसभा में डोटासरा ने बताया शर्मनाक

जयपुर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जमकर आड़े हाथों …