खटाखट बढ़ रही सोने की कीमत, 85000 रुपये का भाव हुआ पार, चांदी के भी रेट बढ़े

नई दिल्ली

सोने की कीमत इस समय रॉकेट बनी हुई है। इसमें लगातार तेजी आ रही है। सोमवार को इसका भाव 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार मांग के कारण इसमें तेजी आई है। वहीं चांदी की भी कीमत बढ़ गई। सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 85300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। व्यापारियों ने कहा कि रुपये में तेज गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख ने सोने की कीमतों को ऑल टाइम हाई पर पहुंचा दिया।

इसके भी बढ़ गए भाव
वहीं 99.9% शुद्ध सोना शनिवार को 10 ग्राम के लिए 84900 रुपये पर बंद हुआ। 99.5% शुद्ध वाला सोना लगातार चौथे सत्र में 400 रुपये बढ़कर 84900 रुपये के एक और रेकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 10 ग्राम पर 84500 रुपये पर बंद हुई थी।

चांदी कितनी चमकी?
सोमवार को चांदी की कीमत में भी तेजी आई। चांदी 300 रुपये चढ़कर 96000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले बाजार बंद में सफेद धातु 95700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

MCX पर भी बढ़े रेट
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का भाव 461 रुपये बढ़कर 82765 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 436 रुपये बढ़कर 93,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘एमसीएक्स पर सोने में सकारात्मक तेजी आई। प्रतिभागियों ने सोने के आवंटन में वृद्धि की क्योंकि अमेरिका से संभावित ट्रेड वॉर की चिंताओं ने इसकी मांग को बढ़ावा दिया।’

वैश्विक स्तर पर क्या है स्थिति?
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 7.50 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,827.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सिल्वर वायदा 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 32.10 डॉलर प्रति औंस पर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘मजबूत अमेरिकी डॉलर और लंबे समय तक लिक्विडेशन के दबाव में सोने में कमजोरी के साथ कारोबार शुरू हुआ।’

About bheldn

Check Also

वंदे भारत एक्सप्रेस ने भर दी रेलवे की झोली! टिकट से कमाई में 16% बढ़ोतरी का अनुमान

नई दिल्ली रेलवे ने वित्त वर्ष 2025-26 में पैसेंजर रेवेन्यू के 16% की ग्रोथ के …