कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवाद गर्माया हुआ है. समय भले ही फिलहाल भारत में नहीं हैं लेकिन उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भारत में शेड्यूल उनके शोज तक कैंसिल किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके शो पर जज पैनल में मौजूद रहीं इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से पुलिस ने पूछताछ की है.
समय के शोज रद्द
समय का गुजरात में होने वाले शोज को रद्द कर दिया गया है. डेढ़ घंटे के उनके दो शोज लाइन्ड अप थे, जो कि 17 मार्च और 27 अप्रैल को होनेवाले थे. अहमदाबाद में होने वाली इन शोज की बुकिंग थोड़ी देर पहले तक बुक माय शो पर अवेलेबल थी लेकिन अब ये शो नहीं हो रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी को हटा दिया गया है. खबर है कि वीएचपी इन शोज को लेकर भारी विरोध करने की प्लानिंग में थी. इससे पहले कि कोई हंगामा हो इसे कैंसिल कर दिया गया.
अपूर्वा से पुलिस ने की पूछताछ
वहीं कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पहुंचे सभी सेलेब्स को पुलिस ने जांच के घेरे में डाला हुआ है. अश्लील जोक मारने वालों में इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का भी नाम सामने आया था. कहा गया था कि अपूर्वा ने शो पर जाने के पैसे लिए थे. इस बारे में उन्होंने पुलिस से बात की और सच बयां किया.
इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर कहा जा रहा था कि वहां जज पैनल में बैठे सभी गेस्ट को स्क्रिप्ट दी जाती है. वहां अपने मन से कोई कुछ नहीं कहता. इस बारे में पूछे जाने पर शो के जज पैनल में शामिल अपूर्वा ने मुंबई पुलिस को बताया कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं होता है. हमें इस शो के लिए कोई पैसे नहीं मिले. शो का टॉपिक ही था कि बिना किसी रोक-टोक के खुलकर बात करनी है. जो भी रिएक्शन आए वो नैचुरल थे.
अश्लील जोक पर गहराया विवाद
बता दें, अपूर्वा मखीजा भी यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी के साथ जज पैनल का हिस्सा थी. शो से अपूर्वा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जहां वो एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाती नजर आई थीं. अपूर्वा ने कंटेस्टेंट की बोलती बंद करने के लिए मां से रिलेटेड एक जोक मारा था. जो कि सवालों के घेरे में आ गया. इसी पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया और पूछताछ की जा रही है.
इंडियाज गॉट लेटेंट के अश्लील कंटेंट पर यूजर्स ने तब विरोध किया, जब रणवीर इलाहबादिया ने पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर अश्लील जोक किया. उन्होंने एक कंटेंस्टेंट से क्या आप कभी पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ का हिस्सा बनना चाहोगे या फिर उन्हें इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? जैसे सवाल किए. ये वीडियो खूब वायरल हुआ और अब मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है.
हालांकि रणवीर ने इस मामले पर वीडियो जारी कर सभी से माफी मांग ली है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये कंट्रोवर्सी इस हद तक बढ़ चुकी है कि खबर है कि यूट्यूबर के काम पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. वहीं इस एपिसोड और अपूर्वा के जोक वाले वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है.