‘मुसलमानों को बर्बाद करने के लिए…’, वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश होने के बाद क्या बोले विपक्षी सांसद?

नई दिल्ली,

लोकसभा में आज जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश हो गई है. विपक्ष के हंगामे के बीच जेपीसी रिपोर्ट पेश हुई. वक्फ बिल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी को बस वोट चाहिए. पहले उन्होंने धारा-370 के नाम पर ऐसा किया, फिर मंदिर-मस्जिद विवाद और अब वक्फ बिल लेकर आए हैं.

वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल वक्फ मुसलमानों को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है. ये असंवैधानिक है, मुसलमानों को अपनी वर्शिप से दूर करने के लिए सरकार ये बिल ला रही है. इस बिल पर बहस के लिए ऐसे लोगों को बुलाया गया था, जिनका बिल से कोई लेना-देना नहीं था. सरकार मस्जिद, कब्रिस्तान और दरगाह को मुसलमानों से छीनने के लिए ये बिल लेकर आई है.

About bheldn

Check Also

अगला निशाना गुरुद्वारा और चर्च होंगे… वक्फ बिल जेपीसी रिपोर्ट पर बोले विपक्षी सांसद

नई दिल्ली राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की …