ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम रमेश कुमार के साथ 1.79 करोड़ रुपये की ठगी, युवती से सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर अपराधियों की तरफ से ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर क्राइम पुलिस समय-समय पर शहर में जालसाजों से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाती है। हालांंकि इसके बाद भी ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नोएडा से आया है। यहां एक साइबर अपराधी ने ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम रमेश कुमार के साथ विदेशी एक्सचेंज में निवेश कराकर 1 करोड़ 79 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

नोएडा में साइबर जालसाजों ने विदेशी एक्सचेंज में रुपये लगाकर कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ एक करोड़ 79 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस से शिकायत की है। ठगी का आरोप पीड़ित रमेश कुमार ने अनन्या जोशी नाम की एक युवती पर लगाया है।

युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती
पीड़ित रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक युवती ने पिछले वर्ष उनके पास सोशल मीडिया पर दोस्ती का प्रस्ताव भेजा। सोशल मीडिया पर पीड़ित कम सक्रिय रहते थे। ऐसे में युवती ने उन्हें अपना मोबाइल नंबर दे दिया। व्हाट्सऐप पर युवती ने विदेशी एक्सचेंज में रुपये लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इसके बाद युवती ने मुनाफा कमाने वाले कुछ लोगों की प्रोफाइल भी दिखाई। युवती ने निवेश में कोई जोखिम नहीं होने की बात कही। साइट के जरिये रुपये को यूएस डॉलर में बदलकर कर आगे निवेश के लिए पीड़ित को कहा गया।

अकाउंट को ब्लॉक कर दिया
पीड़ित को शुरुआत में ऐसा करने पर साइट में अच्छा रिटर्न दिखाया गया। इसके बाद पीड़ित को भरोसा हो गया और उसने रुपये लगाना जारी रखा। पीड़ित ने मुनाफा कमाने के चक्कर में कुल 1 करोड़ 79 लाख 88 हजार 334 रुपये का निवेश कर दिया। इस पर पीड़ित को करीब दो करोड़ का मुनाफा भी दिखाई दिया। इसके बाद जब शिकायतकर्ता पर 14 लाख रुपये और निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उसे ठगी की आशंका हुई। रुपये न भेजने पर पीड़ित के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया।

About bheldn

Check Also

पीएम नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी में सपा विधायक नाहिद हसन दोषी, 100 रुपये का कोर्ट ने लगाया जुर्माना

शामली समाजवादी पार्टी (SP) विधायक नाहिद हसन को 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन …