ममता कुलकर्णी एक बार फिर से महामंडलेश्वर बन गई हैं। खबर है कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। ममता का कहना है कि उनकी गुरु ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। बता दें कि हाल ही में ममता ने 10 फरवरी को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए महामंडलेश्वर पद छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़े में लोग उनकी वजह से आपस में झगड़ रहे हैं और इन वजहों से वो काफी दुखी हैं। हालांकि, अब भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वह एक बार फिर से महामंडलेश्वर बन गई हैं।
‘कृतज्ञ हूं कि उन्होंने वापस मुझे इस पद पर बिठाया’
ममता एक वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, ‘मैं दिल से कृतज्ञ हूं कि उन्होंने वापस मुझे इस पद पर बिठाया। यहां आपको याद दिलाते चलें कि प्रयागराज में महाकुंभ में 24 जनवरी को ममता को महामंडलेश्वर बनाया गया था। वहां उस किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका पिंडदान और पट्टाभिषेक कराया था। इसी के साथ ममता कुलकर्णी को नया नाम श्रीयामाई ममता नंद गिरि मिला था।