14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeग्लैमर'डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा...' विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने...

‘डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा…’ विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने शेयर की पोस्ट, मिल रही जान से मारने की धमकी

Published on

कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स और उनकी सेक्स लाइफ को लेकर जोक करने के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बड़ी मुश्किलों में फंसे हुए हैं. रणवीर के जोक की वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनकी आलोचना और ट्रोलिंग शुरू हो गई. ये मामला बढ़ते-बढ़ते इंटरनेट से निकलकर संसद तक पहुंच गया. जनता के साथ-साथ नेताओं, सेलेब्स और हिंदू संगठनों ने भी रणवीर की आलोचना की. इतना ही नहीं, उनके नाम भारत के अलग-अलग राज्यों में FIR भी दर्ज हुई.

रणवीर इलाहाबादिया पर दर्ज हुए केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही है. रणवीर के साथ-साथ कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की टीम पर भी केस हुआ है. सभी को एक-एक कर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में बुलाकर पूछताछ की जा रही है. 14 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. यूट्यूबर के मुंबई स्थित घर पर ताला लटका हुआ है. यूट्यूबर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. यहां तक कि उनके वकील से भी बात नहीं हो पा रही है.

रणवीर इलाहाबादिया ने शेयर की पोस्ट
रणवीर के गायब होने की बात भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. ऐसे में अब यूट्यूबर ने खुद सामने आकर कहा है कि वो भाग नहीं रहे. रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं. मैं प्रोसेस को फॉलो करूंगा और अभी एजेंसी के लिए उपलब्ध रहूंगा. पेरेंट्स को लेकर मेरी बात इनसेंसीटिव और नामुनासिब थी. ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर बनूं और मुझे सही में खेद है.’

यूट्यूबर ने आगे बताया कि कैसे लोग उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं, जिसके चलते वो डरे हुए हैं. रणवीर ने आगे लिखा, ‘मैं लोगों से जान से मारने की धमकियां आते देख रहा हूं, जहां वो कह रहे हैं कि वो मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज बनने का नाटक करके मेरी मां की क्लीनिक में घुस आए थे. मैं डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्याय प्रणाली में पूरा भरोसा है.’

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में शिरकत की थी. यहां एक कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए उन्होंने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर एक भद्दा सवाल पूछा था. इस सवाल से बड़ा विवाद शुरू हुआ जो कानूनी पचड़े में बदल गया. अपनी बात के लिए रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया पर पहले ही माफी भी मांग चुके हैं. वहीं कॉमेडियन समय रैना ने ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने वादा किया है कि वो जांच में सहयोग करेंगे.

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this