मां का हाथ छुड़ाकर हाईवे पर गए 3 साल के बेटे को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कुचला, मौके पर मची चीख पुकार

बैतूलः

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार के दिन दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जिले के मुलताई में हाईवे पर दौड़ रहे तीन साल के बच्चे की एम्बुलेंस की चपेट में आने से मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक बिना वाहन रोके मौके से फरार हो गया। घटना मंगलवार के दिन ग्राम भिलाई के नायक पेट्रोल पंप के सामने की है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

दरअसल, पिता बाइक रोककर पत्नी और बच्चे को उतारकर सामने पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा रहा था। इसी बीच वह सड़क किनारे खड़ी मां का हाथ छुड़ाकर हाईवे की तरफ दौड़ा। 2 सेकंड में तेज रफ्तार एम्बुलेंस उसे टक्कर मारती हुई निकल गई। बच्चे को हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहा था पति
खड़ाअमला के रहने वाले मुनिराज हारोडे की पत्नी संगीता एक टीचर है। हादसे के पहले वह पत्नी को एनस स्कूल में छोड़ने जा रहे थे। उनके साथ 3 साल का बेटा अक्षित भी था। पेट्रोल पंप पर मुनिराज ने पत्नी और बच्चे को बाहर उतारा। वे पेट्रोल डलवाने अंदर गए। इसी दौरान अक्षित अपनी मां संगीता का हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़ पड़ा।

एम्बुलेंस से टकराते ही बच्चे के सिर में गंभीर चोट आ गई। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसा होते देख एक राहगीर ने तुरंत एक्शन लिया और घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने लगाए आरोप
घटना से दुखी परिजनों का कहना है कि अगर एम्बुलेंस चालक मौके से नहीं भागता और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाता, तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

About bheldn

Check Also

महू हिंसा मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की बड़ी कार्रवाई! दो आरोपियों पर लगाई रासुका

इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के महू में रविवार की रात जुलूस …