‘हमारे मुख्‍यमंत्री तीस मार खां हैं’, जब अखिलेश यादव ने योगी आदित्‍यनाथ पर किया कटाक्ष

लखनऊ

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर कटाक्ष किया है। उन्‍होंने कहा- ‘हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं क्योंकि उन्हें 30 से प्रेम है। मरे कितने 30, कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना होगा 30 गुना। आजकल जो बयानबाजी हो रही है वो जमीनी मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा है। यूपी में स्वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था ठप है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, पुलिस को करप्ट बना दिया गया है।’

सपा दफ्तर में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा- ‘गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे हैं। कानपुर लखनऊ हाइवे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार है। बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। शेयर बाजार डूब गया। पूरा बाजार बेच दिया। बीजेपी के लोगों की USP है झूठ बोलने की।’ होली को लेकर सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि हम साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं। हम साथ मिलकर गंगा जमना तहजीब के साथ त्‍योहार बनाते हैं। हम त्‍योहार से जुड़े लोग हैं।

‘अब पान पर चर्चा होगी’
अखिलेश यादव ने कहा कि अब पान पर चर्चा होगी। आज शिव दयाल चौरसिया की जयंती पर चौरसिया समाज का आभार प्रकट करता हूं और उनका धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पार्टी कार्यालय में आकर शिव दयाल जी की जयंती को मनाया। चौरसिया समाज ने तय किया है की पान पर चर्चा होगी। पान की खेती, पान की खरीद और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे। हमारी सरकार बनते ही रिवर फ्रंट पर शिव दयाल जी की याद में स्मारक बनाकर उन्हें सम्मान देंगे।

About bheldn

Check Also

होली आ गई…फ्री सिलेंडर कब आएगा, ‘हर वादा जुमला’ दिल्ली में बीजेपी को कुछ ऐसे घेर रही AAP

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने गुरुवार को आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन …