7.6 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeभोपालगला दबाया, गड्ढे में डालकर फेंके पत्थर, 12 साल की लड़की ने...

गला दबाया, गड्ढे में डालकर फेंके पत्थर, 12 साल की लड़की ने 4 साल के बच्चे के साथ जो किया हिलाकर रख देगा

Published on

ग्वालियर:

कहते हैं बच्चों में भगवान का स्वरूप होता है। पर यह वाक्य सिक्के का एक पहलु माना जा सकता है। दो पहलुओं की तरह इसका दूसरा भाग शैतानी स्वरूप की तरफ देखा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ बच्चें इस शैतानी को एक ऐसे स्तर पर ले जाते हैं कि किसी की जान पर बन जाती है। ताजा केस ग्वालियर से सामने आया है। जिसने सुनने वालों के पैरों तले जमीन खिसका दी है। ग्वालियर के सिरोल स्थित कोस्मो आनंदा टाउनशिप से मंगलवार दोपहर एक चार साल का बच्चा लापता हो गया। 33 घंटे बाद उसका शरीर टाउनशिप के पीछे ही एक गड्ढे में मिला। हैरान करने बात यह है कि बच्चे की जान एक 12 साल की लड़की ने ली।

बेर के बहाने बुलाया
इस घटना को अंजाम देने से पहले उसने मासूम को बेर तोड़ने के लिए बुलाया। तब दोपहर के करीब 1 बज रहे होंगे। गर्मी होने के कारण ज्यादा लोग इस दौरान बाहर नहीं रहते। बच्चे यहां वहां खेलते रहते हैं। 12 साल की लड़की 4 साल के बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई यहां उसका गला दबा दिया। वह यहीं नहीं रुकी इसके बाद मासूम को ढाई फिट गहरे गड्ढे में गिराया। और एक भारी पत्थर ऊपर से पटक दिया। इतना सब करने से मन नहीं भरा तो ऊपर से पत्थर डाल दिए ताकि किसी को पता न चले।

कई बार पुलिस को दौड़ाया
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो तहकीकात बच्ची तक पहुंची। यहां से बच्ची ने पुलिस की टीम को घंटों तक दौड़ाया। इतना सब करने के बाद भी उसने सच नहीं बताया। बार-बार बात बनाकर वह पुलिस उलझाती रही। लगभग 30 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। शुरुआती जांच में पता चला कि लड़की को उन बच्चों पर बेहद गुस्सा आता था जो उसकी सुनते नहीं थे। इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। इस मामले ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। बच्ची पर किस चीज का ऐसा प्रभाव रहा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस बाल अपचारी लड़की की काउंसलिंग कराएगी।

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...