9.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराज्यराजस्थान के श्रीमाधोपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई...

राजस्थान के श्रीमाधोपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना

Published on

सीकर,

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के कचियागढ़ क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान भारणी गांव निवासी राजु निठारवाल के रूप में हुई है. वो अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. हत्या की यह वारदात इतनी खौफनाक थी कि इलाके में सनसनी फैल गई.

राहगीरों ने जब बीच सड़क पर लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि भारणी गांव निवासी राजु निठारवाल अमित के पास कचियागढ़ में उसके घर पहुचा. वहां दोनों ने बैठकर पहले तो शराब पी और उसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. इस पर अमित ने राजू पर हमला कर दिया. इस दौरान सिर में गंभीर चोट आने से राजू की मौत हो गई. घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. घटना के बाद आरोपी अमित राजू के शव को सड़क के बीच में पटक कर फरार हो गया.

लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राजू की हत्या आरोपी द्वारा बेरहमी से मारपीट कर की गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस को आरोपी के कमरे से लेकर सड़क तक खून के निशान मिले है. आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गया.

आरोपी फरार
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस अब हत्या के आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. हालांकि अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक तौर पर इसे आपसी रंजिश या विवाद से जुड़ा मामला माना जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक राजू अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तमाम पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही हैं.

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...