8.6 C
London
Wednesday, December 3, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सरकार सख्त, किताब और यूनिफॉर्म...

दिल्ली: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सरकार सख्त, किताब और यूनिफॉर्म को लेकर जारी किए नए निर्देश

Published on

नई दिल्ली,

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल किसी भी स्टूडेंट्स या अभिभावक को किसी विशेष वेंडर से किताब, कॉपियां और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव नहीं बना सकता. अगर कोई भी स्कूल आदेश का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ BNS के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कई अभिभावकों और छात्रों की शिकायतों पर दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों को किताबें, कॉपियां और यूनिफॉर्म की बिक्री के बारे में नए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह देखा गया है कि कई प्राइवेट स्कूल विद्यार्थियों को विशेष प्राइवेट वेंडरों से किताबें, गाइड, टाई, बेल्ट, नोटबुक, यूनिफॉर्म और बैग जैसी शिक्षा सामग्री खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

‘वेबसाइट पर डालनी होगी किताबों की लिस्ट’
उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूलों को नोटिस बोर्ड और अपनी वेबसाइट पर उन किताबों की सूची डालनी होगी जो उनके यहां पढ़ाई जा रही हैं. कोई भी प्राइवेट स्कूल इस जानकारी को छिपाता हुआ या छात्रों और अभिभावकों को गुमराह करता हुआ पाया गया तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

वहीं, स्कूलों को कम-से-कम ऐसी पांच दुकानों के नाम बताने होंगे जो उसे स्कूल के आसपास किताबें और यूनिफॉर्म मुहैया करा रहे हैं. जो भी किताबें प्रिसक्राइब की जा रही है वह सभी किताबें अलग-अलग बोर्ड मसलन सीबीएसई किसी अन्य बोर्ड के मुताबिक होनी चाहिए.

आदेश में कहा गया है कि स्कूल और प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी किताब जो बोर्ड के तहत पाठ्यक्रम के अलावा है. उन्हें खरीदने का दबाव न डाला जाए. अगले सत्र के लिए अगर कोई किताब रिकमेंड की जा रही है तो उसकी जानकारी भी स्कूलों को पहले से देनी होगी. साथ ही किसी भी स्कूल को कम-से-कम 3 साल तक स्कूल यूनिफार्म के रंग डिजाइन बदलने की छूट नहीं होगी.

BNS के तहत होगी कार्रवाई
इन दिशानिर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 और बीएनएस और बीएनएसएस के तहत आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी. अभिभावकों को इस मामले का उल्लंघन करने वालों की रिपोर्ट के लिए ईमेल ddeact1@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 9818154069 पर संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

सरकार का कहना है कि दिल्ली सरकार सभी के लिए शिक्षा को सस्ती और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. अभिभावकों से अपील है कि वे किसी भी उल्लंघन की सूचना हेल्पलाइन या शिक्षा निदेशालय को दें.

Latest articles

सीएम से कहा पटवारी ने विभागों की कौन करेगा समीक्षा

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने दो वर्ष के कार्यकाल के मूल्यांकन की तैयारी में...

मुख्यमंत्री का निर्देश: अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

भोपाल।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सरकारी विभागों में लापरवाही, अनियमितता और अनुपस्थित...

ज्ञानवापी और शाही ईदगाह पर दावा छोड़ें: पूर्व एसएसआई का सुझाव

भोपाल।एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने हाल ही में दिए अपने बयान में कहा है...

साढ़े ग्यारह माह में 4.60 करोड़ का अवैध मादक पदार्थ जब्त

इंदौर।मध्यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार...

More like this

कुवैत–हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई।कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-1234 को बम से...

चेन्‍नई की ब्लू लाइन मेट्रो रुकी

चेन्‍नई।सोमवार सुबह चेन्नई मेट्रो ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनें रोकनी पड़ीं।...

पाकिस्‍तान में रावलपिंडी से इस्‍लामाबाद तक हाई अलर्ट

इस्लामाबाद।पाकिस्तान सरकार ने रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा...