MP : पति को जिस कार ने कुचला, उसमें प्रेमी संग बैठी थी पत्नी, रोंगटे खड़े कर देगा CCTV

ग्वालियर ,

ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. 20 मार्च को हुई इस घटना में प्रेमी ने पति को कार से टक्कर मारकर 100 फीट तक घसीटा, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल हालत में पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत कार्रवाई की मांग की.

युवक अनिल ने बताया कि उसकी शादी टेकनपुर निवासी युवती रजनी से साल 2014 में हुई थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. पति का दावा है कि उसकी पत्नी का मंगल कुशवाह नामक व्यक्ति से पिछले 12 साल से अफेयर चल रहा है. यह अफेयर शादी से पहले से है.

बीती 20 मार्च को पत्नी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर इलाज के लिए घर से निकलने की बात कही. शक होने पर अनिल ने उसका पीछा किया और चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड पर पत्नी को उसके प्रेमी मंगल की कार से उतरते देखा. जैसे ही पति ने कार को रोकने की कोशिश की, मंगल ने गाड़ी उस पर चढ़ा दी और उसे घसीटते हुए ले गया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल पति ने पुलिस को बताया, “मेरी पत्नी का मंगल कुशवाह से 12 साल से अफेयर चल रहा था. मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा तो उसके प्रेमी ने मुझे मारने की कोशिश की.” अब फरियादी अपनी पत्नी को घर नहीं रखना चाहता, लेकिन पत्नी उसके घर के बाहर धरना दे रही है.

दूसरी ओर, पुलिस ने इस घटना को पहले सड़क हादसे के रूप में दर्ज किया था. ग्वालियर के सीएसपी रॉबिन जैन ने कहा, “यह झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला है. पहले इसे एक्सीडेंट के तौर पर दर्ज किया गया था. अब पति ने आवेदन दिया है, जिसे विवेचना में शामिल किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी.”

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक कार युवक को टक्कर मारकर घसीटती है. पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. फरियादी ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की है. पुलिस अधिकारी ने झांसी रोड थाना प्रभारी को मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस पर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है.

About bheldn

Check Also

MP : पत्नी सोने तक नहीं देती… प्रताड़ना से तंग युवक खूब रोया, फैमिली को वीडियो भेज छोड़ गया घर

जबलपुर , मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते …