भारत की सात बहनों के बारे में भड़काऊ बयान देकर फंसे जहरीले मोहम्‍मद यूनुस तो आई बांग्लादेश की सफाई, जानें क्या कहा

ढाका

भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में मोहम्मद यूनुस की भड़काऊ टिप्पणी पर अब बांग्लादेश की तरफ से सफाई आई है। बीते सप्ताह चीन यात्रा के दौरान मोहम्मद यूनुस ने पूर्वोत्तर के सात भारतीय राज्यों, जिन्हें सेवेन सिस्टर्स (सात बहनें) कहा जाता है, को एक घिरा हुआ क्षेत्र बताया था। यूनुस की इस टिप्पणी पर भारत से कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और इसे भड़काऊ बताया था। इसके जवाब में बांग्लादेश के टुकड़े करने की बात भी कही जाने लगी थी। मुख्य सलाहकार यूनुस के एक प्रमुख सहयोगी ने बताया है कि पूर्वोत्तर भारत के बारे में उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया है।

बांग्लादेश के मीडिया आउटलेड डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, रोहिंग्या और अन्य प्राथमिकताओं के लिए मोहम्मद यूनुस के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान ने मीडिया से कहा, ‘उन्होंने (यूनुस) ईमानदारी से बयान दिया। अगर लोग इसे गलत तरीके से समझते हैं, तो हम इसे रोक नहीं सकते हैं।’

यूनुस ने क्या कहा था?
बीजिंग यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में मोहम्मद यूनुस ने कहा था कि ‘पूर्वोत्तर भारत के सात राज्य, सेवेन सिस्टर्स कहलाते हैं। वे भारत का एक लैंड लॉक्ड (जमीन से घिरा) क्षेत्र है। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। हम इस क्षेत्र में समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं।’ उन्होंने इसे चीन के लिए बड़ी संभावना बताया था। मोहम्मद यूनुस के इस बयान के सामने आने के बाद भारत में सभी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे शर्मनाक व भड़काऊ करार दिया।

भारत ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में मोहम्मद यूनुस की टिप्पणी को आक्रामक बताया। इसके साथ ही उन्होंने चिकन नेक कहे जाने वाले सिलीगुड़ी कॉरिडोर और उसके आस-पास मजबूत रेलवे और सड़क नेटवर्क विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यूनुस की टिप्पणनी व्यापक भू-राजनीतिक महत्वाकांक्षा को दिखाती है, जिसे भारत अनदेखा नहीं कर सकता है। टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्योत वर्मा ने तो बांग्लादेश को तोड़ने और समुद्र तक पूर्वोत्तर को पहुंच दिलाने की सलाह दे डाली थी।

बैंकॉक में मिल सकते हैं मोदी और यूनुस
इस बीच बांग्लादेश ने कहा है कि बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोहम्मद युनुस की मुलाकात हो सकती है। दोनों नेताओं के बीच संभावित मुलाकात पर खलीलुर रहमान ने कहा कि बैठक की बहुत संभावना है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश ने बैठक के लिए संपर्क किया है।

About bheldn

Check Also

भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर …

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.