4 ओवर में 17 रन और IPL में 100 विकेट, गुजरात में आते ही चमकी सिराज की किस्मत, कर दिया ये कमाल

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से धूम मचा दी है। गुजरात से पहले सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18वें सीजन के लिए रिटेन नहीं किया, लेकिन अब मोहम्मद सिराज अपनी नई टीम के लिए कमाल कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सिराज ने गुजरात के लिए कोहराम मचा दिया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली।

सनराइजर्स के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए। सिराज का यह आईपीएल का बेस्ट और टी20 करियर का दूसरा सबसे बेस्ट स्पेल भी है। मुकाबले में सिराज के खिलाफ सनराइजर्स के बल्लेबाज बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखे। यही कारण है कि टीम 200 रन के स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।

आईपीएल में सिराज के 100 विकेट पूरे
सिर्फ बेस्ट स्पेल ही नहीं, सिराज ने आईपीएल में एक और बड़ा कारनामा किया है। मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए हैं। सिराज ने यह उपलब्धि अपने 97वें मैच में हासिल की है। इस तरह सिराज के आईपीएल में अब 102 विकेट हो चुके हैं। सिर्फ इतना ही, नहीं सिराज ने इस मामले में पूर्व दिग्गज जहीर खान की बराबरी कर ली है। जहीर खान के नाम भी आईपीएल में 102 विकेट दर्ज है।

सनराइजर्स बना पाई है सिर्फ 152 रन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम की हालत खराब रही। टीम के दोनों विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने कुछ देर के लिए जरूर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन बनाने के दबाव में वह भी बिखर गए। नीतीश टीम के लिए 31 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह निर्धारित 20 ओवर के खेल में सनराइजर्स की टीम जैसे-तैसे 152 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।

About bheldn

Check Also

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह का किया ग्रैंड वेलकम, पहली ही गेंद को छक्के के लिए भेजा,

मुंबई: भारतीय टीम के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में वापसी कर …

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.