16.4 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमरमानसी घोष बनीं 'इंडियन आइडल 15' की विनर, ट्रॉफी के साथ मिले...

मानसी घोष बनीं ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये और नई कार

Published on

‘इंडियन आइडल 15’ का ग्रैंड फिनाले हो चुका है, और मानसी घोष इस सीजन की विनर बनी हैं। अपनी जादुई आवाज से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर छाईं मानसी को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। इसके साथ ही उन्हें एक नई चमचमाती कार भी मिली है। विनर बनने पर मानसी घोष की खुशी का ठिकाना नहीं है।सोशल मीडिया पर भी काफी कमेंट्स आ रहे हैं। ‘इंडियन आइडल’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी मानसी घोष को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया।

मानसी घोष बनीं विनर, शो का ऑफिशियल पोस्ट
इसमें तारीफ करते हुए लिखा, ”इंडियन आइडल सीजन 15′ जीतने पर मानसी घोष को बहुत-बहुत बधाई। क्या आवाज है, क्या सफर है। वाकई आप इसकी हकदार हैं। आपने हर परफॉर्मेंस को यादगार बना दिया।’ इस सीजन को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया।

‘इंडियन आइडल 15’ में टॉप-3 में पहुंचे थे ये सिंगर्स
‘इंडियन आइडल 15’ में जो टॉप फाइनलिस्ट थे, वो थे- स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता और मानसी घोष। इनमें से स्नेहा, मानसी और सुभाजीत ने टॉप-3 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। जहां मानसी विनर बनीं, वहीं, स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं। उन्होंने 5 लाख रुपये जीते। स्नेहा को टी-सीरीज के भूषण कुमार पहले ही रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट दे चुके हैं।

‘सुपर सिंगर 3’ की फर्स्ट रनर-अप रही थीं मानसी घोष
मालूम हो कि मानसी घोष इससे पहले सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपर सिंगर’ के तीसरे सीजन का भी हिस्सा थीं। उसमें वह फर्स्ट रनर-अप रही थीं। मानसी ने पूरे सीजन में अपनी खूबसूरत आवाज और सुरों से जनता ही नहीं, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था।

 

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this