नई दिल्ली,
नई दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में फांसी पर लटका मिला. एजेंसी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम की है. जब लड़की काफी देर तक नहीं दिखी तो बाथरूम का दरवाजा खोला गया, जहां उसकी लाश मिली.
एजेंसी के अनुसार, मृतक लड़की उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली थी. वह बीते डेढ़ महीने से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक फैमिली में घरेलू कामगार के रूप में काम कर रही थी.
बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह रोजाना की तरह काम पर पहुंची थी. उसी दिन दोपहर 4 बजे उसने घर के मालिक 39 वर्षीय दीपक काम से लौटे तो लड़की ने गेट खोला. इसके बाद दीपक, उसकी पत्नी और बच्चे आराम करने चले गए.
करीब शाम 6 बजे घर में खाना पकाने वाला कुक घर पहुंचा और डोरबेल बजाई. जब लड़की ने दरवाजा नहीं खोला तो दीपक की पत्नी ने उठकर दरवाजा खोला, लेकिन घर में लड़की कहीं नजर नहीं आई. काफी तलाश के बाद जब बाथरूम का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद चाबी से गेट खोला गया. अंदर का नजारा देख होश उड़ गए. लड़की का शव शावर पाइप से लटका था.
इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर तुरंत सफदरजंग अस्पताल भेजा, जहां प्रारंभिक जांच के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है.
मृतक लड़की की उम्र को लेकर विवाद हो गया. उसके माता-पिता का कहना है कि वह 17 साल की थी, जबकि जहां काम करती थी, उस परिवार का दावा है कि लड़की 19-20 साल की थी. हालांकि, प्राथमिक मेडिकल जांच में पता चला कि लड़की की उम्र महज 14 साल थी, जो कि चाइल्ड लेबर (बाल श्रम) के कानूनों के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.
वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या यह आत्महत्या है या फिर मामला कुछ और है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल जांच के बाद ही मौत के कारणों का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा. वहीं लड़की के परिवार ने इस मौत को संदिग्ध बताया है और न्याय की मांग की है.