चाहे जो भी हो इन हत्यारों को हर कीमत पर मारना ही होगा… पहलगाम हमले पर खौला जावेद अख़्तर का खून

पहलगाम आतंकी हमले को देखकर हर देशवासियों का दिल इस वक्त छलनी है और सभी लोगों का गुस्सा इस वक्त सातवें आसमान पर है। पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड तक से जुड़े और समाज के हर तबके के लोग इस हमले की निंदा करते नहीं थक रहे। बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने वहां घूमने आए मासूम और निहत्थे लोगों पर दनादन गोलियां बरसाई और 28 लोगों की जान पल भर में चली गई। अक्षय कुमार, संजय दत्त, अनुपम खेर, कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, अशोक पंडित, रणदीप हुड्डा, अनुष्का शर्मा, आशीष विद्यार्थी, कनिका मान, हिना खान जैसे तमाम कलाकारों ने इस घटना पर अपना रोष जताय़ा है। अब जावेद अख्तर ने भी इस घटना के खिलाफ अपना गुस्सा उतारा है।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले जावेद अख्तर ने ट्विटर यानी एक्स पर पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट में आतंकियों को उसके कृत्य के लिए सजा देने की बात कही है। उन्होंने लिखा है, ‘चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी परिणाम हो, पहलगाम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता। इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय कृत्यों के लिए अपनी जान देकर भुगतान करना होगा।’

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now