21.8 C
London
Monday, August 25, 2025
Homeग्लैमरगोविंदा की भांजी ने दोबारा की शादी, अब उत्तराखंड के मंदिर में...

गोविंदा की भांजी ने दोबारा की शादी, अब उत्तराखंड के मंदिर में पुरानी साड़ी पहन दुल्हन बनीं आरती

Published on

गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई है। हसीना कई टीवी सीरियल का हिस्सा रहीं, तो बिग बॉस 3 के बाद उन्हें एक अलग ही लेवल की पॉपुलैरिटी मिली। लेकिन, सबसे ज्यादा लाइमलाइट में हसीना बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करने के बाद आईं। और भला आती भी क्यों न, हसीना का सुहागन के रूप में सूट- साड़ी में सुंदर रूप जो देखने को मिल रहा था। हालांकि, अब आरती दोबारा शादी के बंधन में बंध गई हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।

​दरअसल, अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी पर आरती और दीपक ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी रचाई। जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी और आज भी वहां ज्योत जली हुई हैं। ऐसे में इस मंदिर की बहुत मान्यता है और अब दोनों ने दोबारा से अपनी शादी के वचन ले लिए हैं। जिसके लिए उन्होंने नए कपड़े न लेकर, अपने वेडिंग डे वाले पुराने कपड़ों ही पहने। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @artisingh5)

पहने अपने पहले फेरों वाले कपड़े
आरती ने इंस्टाग्राम पर मंदिर वेडिंग की खूबसूरत वीडियो शेयर कर बताया है कि दीपक की हमेशा से इच्छा थी कि वह इस मंदिर में शादी करे। ऐसे में दोनों ने अपनी एनिवर्सरी पर दोबारा शादी कर ली। जहां दोनों ही अपनी शादी वाले कपड़ों में सज-धजकर तैयार हुए। आरती ने अपनी फेरों वाली साड़ी पहनी, तो दीपक वाइट एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी में दिखे।

ऐसी है आरती की साड़ी
डीटेल में आरती के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी है। जिसे सुनहरे धागों के साथ ही सितारों से सजाया गया है। जहां पूरी साड़ी पर फूलों वाली बेल बनी है, तो बॉर्डर को हैवी रखा। जिसके साथ उन्होंने कोहनी तक की स्लीव्स वाला मैचिंग ब्लाउज पहना और साड़ी को ओपन पल्लू करके ड्रैप किया। जहां साड़ी में आरती की खूबसूरती दिल जीत गई।

Latest articles

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

भोजपाल गरबा महोत्सव दूसरा साल, जम्बूरी मैदान पर सात दिनों तक होगी आराधना

भगवान गणेश की वंदन और पूजन के साथ शुरू हुआ गरबा प्रशिक्षण, पहले ही...

भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात में जमती है शराबियों की महफिल

बड़वाह।भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात...

More like this