5.9 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश : होटल का कमरा नंबर-204, हिन्दू टीचर और नाबालिग छात्रा...

उत्तर प्रदेश : होटल का कमरा नंबर-204, हिन्दू टीचर और नाबालिग छात्रा की लाश, चीख-पुकार… ‘

Published on

अलीगढ़ ,

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित एक होटल से एक युवक और एक किशोरी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किशोरी 8वीं क्लास में पढ़ती थी. वहीं, युवक उसका ट्यूशन टीचर था. दोनों में नजदीकी बढ़ गई थी. इसलिए किशोरी के घरवालों ने ट्यूशन बंद करा दिया था, जिससे नाराज होकर दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों सोमवार सुबह होटल पहुंचे, फिर देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकले. इसपर होटल संचालक ने शाम को कमरा नंबर-204 का दरवाजा खटखटाया. मगर अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. आखिर में दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर का मंजर देख होटल स्टाफ सिहर उठा. क्योंकि, कमरे में युवक और युवती मृत अवस्था में पड़े थे. कमरे में जहर की बोतल भी पड़ी हुई थी.

दरअसल, अलीगढ़ के थाना रोरावर अन्तर्गत एक होटल में बीते दिन युवक व किशोरी का शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने गहनता से जांच की फिर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में ASP मयंक पाठक ने बताया कि द रॉयल रिट्रीट होटल के कमरे में एक लड़का व लड़की का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट टीम के साथ मौका मुआयना किया गया. प्रथम दृष्टया जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रकरण मालूम पड़ रहा है. दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्कूल के टीचर चंद्रभान का 8वीं की छात्रा से अफेयर था. दोनों की फैमिली को ये बात पता चली तो झगड़े शुरू हो गए. छात्रा की फैमिली ने उसका ट्यूशन बंद करा दिया. लेकिन स्कूल में दोनों मिलते रहे. इस बीच क्षुब्ध होकर सोमवार को दोनों ने होटल में जहर खाकर जान दे दी. मृतक टीचर की उम्र 24 साल और छात्रा की उम्र 14 साल बताई जा रही है.

उधर, मृतक टीचर चंद्रभान के पिता प्रमोद सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से ही प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों ही परिवारों ने उन लोगों पर काफी अंकुश लगाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं मानी. आखिर में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से दोनों ही परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...

आबेदुल्लागंज के युवाओं को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, बनी स्थानीय कृषि तकनीशियन टीम

आबेदुल्लागंज।आबेदुल्लागंज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए राहत का एक...