17.8 C
London
Saturday, July 5, 2025
Homeराष्ट्रीयMP ration card e-KYC बचाना चाहते हो अपना नाम तो जल्द कराएं...

MP ration card e-KYC बचाना चाहते हो अपना नाम तो जल्द कराएं e-KYC MP में PDS से लाखो लोगों के हटाए गए नाम

Published on

MP ration card e-KYC: पूरे देश में जो मुफ्त राशन वितरण योजना चल रही है, उसमें धोखाधड़ी रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में ई-केवाईसी का एक खास अभियान शुरू किया है। इस प्रोसेस के तहत अब तक 15 लाख राशन कार्ड धारकों की पहचान हुई है, जो या तो इस दुनिया में नहीं हैं, या पिछले चार महीनों से राशन लेने केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं।

ई-केवाईसी से पकड़ में आए फर्जी राशन कार्ड धारक

जांच में ये भी पता चला कि कई लाभार्थियों के नाम दो जगहों पर दर्ज थे या वो कहीं और शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन उनके नाम पर राशन वितरण अभी भी चल रहा था। सरकार ने ऐसे सभी नामों को पात्रता सूची से हटा दिया है ताकि योजना का लाभ सिर्फ असली और एक्टिव लाभार्थियों तक ही पहुंच सके। इस कदम को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और ईमानदारी लाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

83 लाख लोगों का ई-केवाईसी अभी बाकी

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अभी भी करीब 83 लाख लोगों का ई-केवाईसी पेंडिंग है। इनमें से 3 से 4 लाख नाम फर्जी या डुप्लीकेट हो सकते हैं। कई लोगों के नाम दो जगहों पर दर्ज पाए गए हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो सालों से राशन नहीं ले रहे हैं। इन सभी को हटाया जाएगा और नए पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि योजना का लाभ सही हाथों तक पहुंचे।

पीडीएस सिस्टम से जुड़े हैं इतने करोड़ लोग

तुम्हें बता दें कि राज्य में करीब 5.46 करोड़ लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े हुए हैं। पहले ये संख्या साढ़े पांच करोड़ से भी ज्यादा हो गई थी, लेकिन जांच के बाद कुछ अपात्र नाम हटा दिए गए। इसके बावजूद जब धोखाधड़ी की शिकायतें आईं तो सरकार ने आधार से लिंक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया।

यह भी पढ़िए: पांच घंटे तक रहूंगा जिंदा… आधी उम्र की पत्नी ने रिटायर्ड अफसर को मारकर घर में रखा, फिर गढ़ी बाथरूम वाली कहानी

इंदौर में सबसे ज्यादा ई-केवाईसी

ई-केवाईसी की प्रोग्रेस की बात करें तो सबसे ज्यादा 92% लाभार्थियों का वेरिफिकेशन इंदौर में पूरा हो गया है, जबकि भिंड सबसे नीचे है जहां सिर्फ 75% लोगों ने ई-केवाईसी कराया है। भोपाल, जबलपुर, उज्जैन जैसे जिलों में 80-85% काम हो गया है, लेकिन टीकमगढ़, शिवपुरी, अलीराजपुर जैसे जिलों में प्रोग्रेस धीमी है।

यह भी पढ़िए: ‘जनरल मुनीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे’, पाकिस्तान से लड़ रहे 300 फौजियों के चूंद गांव से आई आवाज

हर महीने इतना राशन वितरण

राज्य में हर महीने 2.90 लाख टन खाद्यान्न मुफ्त में वितरित किया जा रहा है, जिसमें 1.74 लाख टन चावल और 1.16 लाख टन गेहूं शामिल है। अब सरकार ने गेहूं की खरीद पूरी होने के बाद केंद्र से चावल का कोटा कम करने और गेहूं का बढ़ाने की मांग की है। ई-केवाईसी के जरिए ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि ये अनाज सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुंचे जो इसके हकदार हैं।

अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न सरकारी स्रोतों और समाचार रिपोर्टों पर आधारित है। यह जानकारी 11 मई 2025 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार है और इसमें बदलाव संभव है।

Latest articles

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...

Aaj Ka Rashifal: 5 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन जानें इन 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal: आज 5 जुलाई 2025 को दशमी तिथि सुबह 6:58 बजे तक...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...