17.8 C
London
Saturday, July 5, 2025
Homeराष्ट्रीयBJP NEXT NATIONAL PRESIDENT: बीजेपी को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मला...

BJP NEXT NATIONAL PRESIDENT: बीजेपी को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मला सीतारमण, डी. पुरंदेश्वरी या वनथी श्रीनिवासन में से किसे मिलेगी कमान?

Published on

BJP NEXT NATIONAL PRESIDENT: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में ही खत्म हो गया था. तब से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन, अब आ रही खबरों के मुताबिक, बीजेपी यह जिम्मेदारी किसी महिला को सौंप सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 3 महिला नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है.

पार्टी में क्या चल रहा है?

इस मुद्दे पर कोई भी पार्टी नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन नाम न छापने की शर्त पर एक पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि संगठन जो भी फैसला लेगा, वह पूरी सोच-विचार और पूरी चर्चा के बाद ही लेगा. जहां तक महिलाओं की बात है, तो मोदी सरकार ने पिछले 11 सालों में महिलाओं के दर्जे पर ध्यान दिया है. साथ ही, पार्टी में महिलाओं की संख्या में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है. महिलाओं को अहम पदों पर भी मौका दिया जा रहा है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आंध्र प्रदेश बीजेपी की पूर्व अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी और तमिलनाडु की विधायक वनथी श्रीनिवासन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में हैं. इनमें निर्मला सीतारमण सबसे आगे चल रही हैं. इस रिपोर्ट में बीजेपी की तीनों महिला नेताओं के बारे में विस्तार से पढ़ें. साथ ही, इस समीकरण को समझें कि उनके नाम की चर्चा क्यों हो रही है.

निर्मला सीतारमण: अनुभवी और दक्षिण भारत का चेहरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दक्षिण भारत से हैं. तमिलनाडु से होने के कारण, वह दक्षिण में बीजेपी को मजबूत करने में मदद कर सकती हैं. हाल ही में उन्होंने जे.पी. नड्डा और बी.एल. संतोष के साथ एक बैठक की थी, जिससे उनके नाम की चर्चा तेज़ हो गई है. वह पहली बार पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनी हैं और उन्होंने रक्षा मंत्रालय भी संभाला है.

निर्मला सीतारमण को पार्टी की अनुभवी और प्रभावशाली नेता भी माना जाता है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में उनकी मजबूत पकड़ है. वह 2019 से वित्त मंत्रालय संभाल रही हैं. सीतारमण ने केंद्र सरकार में लंबा अनुभव हासिल किया है.

डी. पुरंदेश्वरी: आंध्र प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका

आंध्र प्रदेश बीजेपी की पूर्व अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी भी इस दौड़ में एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो पुरंदेश्वरी ने आंध्र प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. संगठन में उनकी रणनीतिक क्षमता भी परखी गई है. साथ ही, डी. पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की साली हैं.

वनथी श्रीनिवासन: उभरती तमिल नेता

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में एक और महिला नेता का नाम चल रहा है, वह हैं वनथी श्रीनिवासन. पार्टी उन्हें एक उभरती हुई तमिल नेता के तौर पर स्थापित कर रही है. वनथी तमिलनाडु में कोयंबटूर साउथ से विधायक हैं. वह बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

1993 से बीजेपी से जुड़ीं वनथी ने 2022 में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल होने वाली पहली तमिल महिला बनकर इतिहास रचा था. 2021 में उन्होंने कोयंबटूर साउथ सीट से कमल हासन को हराकर जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़िए: बीएमएचआरसी बनेगा मेडिकल कालेज—आलोक शर्मा— अस्पताल की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह में बोले सांसद

बीजेपी में बढ़ा महिला वोटरों का प्रभाव और इतिहास रचने की तैयारी

हाल के चुनावों में, खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में महिला मतदाताओं ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई है. पार्टी इसी समीकरण के तहत महिला अध्यक्ष पर विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी महिला नेतृत्व के विचार का समर्थन किया है.

यह भी पढ़िए: हमें समस्याओं से चिंतित होने की जगह समाधान पर विचार करना चाहिए—डा. व्यास— बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल में संगोष्ठी

अगर बीजेपी इस दिशा में कदम उठाती है, तो यह पार्टी के इतिहास में पहली बार होगा कि कोई महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगी. जे.पी. नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए इसे जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था. अब पार्टी नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है.

Latest articles

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...

Aaj Ka Rashifal: 5 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन जानें इन 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal: आज 5 जुलाई 2025 को दशमी तिथि सुबह 6:58 बजे तक...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...

ELI : युवाओं के लिए बड़ी खबर मोदी सरकार की नई रोजगार योजना से 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य

ELI : बेरोजगारी से जूझ रहे देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है!...