15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराष्ट्रीय'भारतीय सेना ने LoC पर पाकिस्तानी आर्मी के 40 जवानों को मार...

‘भारतीय सेना ने LoC पर पाकिस्तानी आर्मी के 40 जवानों को मार गिराया’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DGMO

Published on

नई दिल्ली,

भारत के ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और इस काम में भारत को बड़े पैमाने पर कामयाबी भी हासिल हुई है. तीन सेनाओं के डायरेक्टर जनरल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऑपरेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डीजीएमओ राजीव घई ने बताया कि 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं. इसमें कंधार हाईजैक और पुलावामा अटैक में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी भी शामिल हैं.

’40 पाकिस्तानी जवानों को मारा’
मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल राजीव घई ने बताया कि भारत ने सीमापार से पाकिस्तानी की गोलाबारी का मजबूती के साथ जवाब दिया है. इस ऑपरेशन में जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने सिर्फ LoC पर ही पाकिस्तानी आर्मी के 30-40 जवानों और अफसरों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से जवाबी हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया, लेकिन हमने किसी भी नागरिक विमान को निशाना नहीं बनाया, बल्कि पाकिस्तान में सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया है.

तीनों सेनाओं के ऑपरेशंस डायरेक्टर
सेना की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर और मुरीदके में स्थित आतंकियों के अहम ठिकानों को भी टारगेट किया गया, जिसमें काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों और एयर स्ट्रिप को छोटे ड्रोन और UAV के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम किया है.

‘हमारा काम लाशें गिनना नहीं’
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी के जवान शुरुआत में हमारे टारगेट पर नहीं थे और हमारा मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की गई तो हमारी तरफ से भी तगड़ा जवाब दिया गया, जिसमें पाकिस्तान आर्मी को भी भारी नुकसान हुआ है. सेना की ओर से कहा गया कि हमारा काम टारगेट हिट करना है, जो हमने बखूबी किया है, लाशें गिनना हमारा काम नहीं है. ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के 5 जवान भी शहीद हुए हैं.

वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि 8 मई को भारतीय वायुसेना ने लाहौर स्थित पाकिस्तानी निगरानी रडार साइट्स को निशाना बनाया. यह कार्रवाई हमारी तरफ से एक सधा हुआ जवाब था, जिसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी रहे, जिन्हें हमने पूरी तरह से नाकाम किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन और अन्य UAVs ने एक साथ कई भारतीय एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम पहले से तैयार थे और उन्होंने सभी हमलों को विफल कर दिया.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....