19.6 C
London
Thursday, August 28, 2025
Homeशिक्षाकल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! चेक...

कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! चेक करें डायरेक्ट लिंक

Published on

नई दिल्ली,

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 42 लाख से ज्यादा छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कर जारी हो सकते हैं. पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को नतीजे जारी किए थे. इस साल भी नतीजे 13 मई तक घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोई घोषणा नहीं की है. नतीजे जारी होने के बाद छात्र और आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे डाउनलोड कर सकेंगे.

लिंक एक्टिव होने के बाद आप नीचे दिए गए वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम
स्टेप-1: ‘डिजिलॉकर’ ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: digiLocker.gov.in पर जाएं
स्टेप-3: अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) दर्ज करें.
स्टेप-4: सत्यापन के लिए अपने पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप-5: आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिख जाएगी.

Umang ऐप के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने का तरीका
स्टेप-1: ‘उमंग’ ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप-2: ऐप खोलें और शिक्षा अनुभाग पर जाएं और ‘सीबीएसई’ चुनें.
स्टेप-3: अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

SMS के जरिए ऐसे चेक करें कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट
स्टेप-1: मैसेजिंग ऐप खोलें।
स्टेप-2: टाइप करें: cbse10/ cbse12
स्टेप-3: 7738299899 पर भेजें
स्टेप-4: अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करें.

सीबीएसई परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल
1- स्कूल नंबर
2- रोल नंबर
3- एडमिट कार्ड आईडी
4- जन्मतिथि

सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 जल्द ही घोषित किए जाएंगे
विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2025 अपलोड करेगा. इस साल परीक्षा के लिए 42 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 24.12 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए और 17.88 लाख छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सत्यापित जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों से जुड़े रहें, क्योंकि आधिकारिक तिथि और समय की पुष्टि होना अभी बाकी है.

Latest articles

कलेक्टर से भिड़े भाजपा विधायक

भिंड। जिले में खाद संकट को लेकर शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया। भिंड...

सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने

भेल भोपाल।सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने,मिलन म्यूजिकल ग्रप...

बीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्न,बीएचईएल की एडमिन बिल्डिंग की तीसरी...

भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम

भेल भोपाल।भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम,भोपाल में चार दिवसों...

More like this

KCET और NEET UG 2025: राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NEET UG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET और कर्नाटक NEET UG राउंड-1...

JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित आशीष अक्षत बने टॉपर जानें पूरी जानकारी

JPSC : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023...