14.4 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराष्ट्रीय140 करोड़ लोग हैं, भारत कोई धर्मशाला नहीं… सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंकाई...

140 करोड़ लोग हैं, भारत कोई धर्मशाला नहीं… सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंकाई शख्स से ऐसा क्यों कहा? पढ़िए पूरा मामला

Published on

नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण बात कही है। कोर्ट ने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, यह दुनिया भर के शरणार्थियों को आश्रय नहीं दे सकता। कोर्ट ने यह बात श्रीलंका के एक नागरिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही। उस नागरिक ने भारत में शरण मांगने की गुहार लगाई थी। कोर्ट का कहना है कि भारत पहले से ही अपनी बड़ी आबादी से जूझ रहा है। ऐसे में और शरणार्थियों को रखना मुश्किल है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को किसी दूसरे देश में शरण लेने की सलाह दी।

जानें पूरा मामला?
जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। उस श्रीलंकाई नागरिक को 2015 में टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार किया गया था। लिट्टे एक आतंकवादी संगठन था। यह कभी श्रीलंका में सक्रिय था।
2018 में, एक ट्रायल कोर्ट ने उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया। उसे 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई।

2022 में, मद्रास हाई कोर्ट ने उसकी सजा को घटाकर 7 साल कर दिया, लेकिन कोर्ट ने कहा कि सजा पूरी होने के बाद उसे देश छोड़ना होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि निर्वासन से पहले उसे एक शरणार्थी शिविर में रहना होगा। इसका मतलब है कि उसे देश से निकालने से पहले कुछ समय के लिए एक खास शिविर में रहना होगा।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से क्या अपील की?
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह वीजा लेकर भारत आया था। उसने कहा कि उसके जीवन को अपने देश में खतरा है। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी और बच्चे भारत में बसे हुए हैं। उसने बताया कि वह लगभग 3 साल से हिरासत में है। निर्वासन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। इसका मतलब है कि उसे अभी तक देश से निकालने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

‘हम 140 करोड़ लोगों के साथ संघर्ष कर रहे हैं’
जस्टिस दत्ता ने जवाब में कहा, ‘क्या भारत पूरी दुनिया के शरणार्थियों की मेजबानी करेगा? हम 140 करोड़ लोगों के साथ संघर्ष कर रहे हैं, यह कोई धर्मशाला नहीं है कि हम दुनिया भर के विदेशी नागरिकों को पनाह दे सकें।’ इसका मतलब है कि भारत पहले से ही अपनी बड़ी आबादी से जूझ रहा है। ऐसे में और शरणार्थियों को रखना मुश्किल है। कोर्ट ने साफ कहा कि भारत हर किसी को अपने यहां नहीं रख सकता।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....

पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन, बीएचईएल ने सिंगापुर की कंपनी से किया समझौता

नई दिल्ली।आने वाले समय में भारत की पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें दौड़ती...